World's Best Job: दुनिया में बहुत-सी ऐसी नौकरियाँ हैं, जिसके बारे में हम नहीं जानते होंगे। इस लिस्ट में दुनिया समेत भारत में भी बहुत-से ऐसे जॉब हैं, जिसमें काम करने वाले एम्प्लाईज को प्रतिमाह सैलरी लाखो में मिलता हैं तथा इसके साथ-ही कई सारी सुविधाऐं भी मिलती हैं। इन्ही नौकरियों को दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी का दर्जा दिया गया हैं। इसे में यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) की राजधानी आबू धाबी में निकली हैं। जिसमें उम्मीदवारो का चयन कंपटिशन के आधार पर होगा।
बता दे कि आबू धाबी अपने यहाँ एक द्वीप लिए ब्रांड एंबेसडर ढूंढ रहा है। जिसके लिए कंपटिशन भी घोषित कर दिया गया हैं। इस आइलैंड का नाम Yas Island है। तो वहीं आबू धाबी ने ब्रांड एंबेसडर की नौकरी को 'वर्ल्ड बेस्ट जॉब' यानी दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी बताई हैं। कॉम्पिटिशन की शुरुआत अमेरिकी कॉमेडियन और एक्टर केविन हार्ट द्वारा की गई है, जो यास आईलैंड के सीआईओ (चीफ आइलैंड ऑफिसर) हैं। यदि आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो 23 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। को hireme.yasisland.com वेबसाइट पर अपना वीडियो एप्लिकेशन देना होगा। जिसमें बताना होगा कि उनका क्यो चयन किया जाए। 26 जनवरी को उनका चयन होगा। तथा ज्यूरी द्वारा वर्ल्ड बेस्ट जॉब के विजेता का नाम 3 घोषित करेगा।
Yas Island के ब्रांड एंबेसडर को सैलरी के तौर पर 1,00,000 डॉलर यानी लगभग 81 लाख रुपये दी जाएगी। ये नौकरी कम से कम दो महीने के लिए हैं। इसके साथ ही साथ नौकरी मिलने के बाद अन्य कई सुविधा मिलेगी।
- प्रतिमाह सैलरी 50,000 डॉलर सैलरी (दो महीने में एक लाख डॉलर)
- आबू धाबी में आलीशन तरीके से रहने का इंतजाम
- लग्जरी कंपनी की कार मिलेगी
- Yas Island के इवेंट्स के टिकट भी मिलेंगे
- Yas Island के थीम पार्क का एनुअल पास भी मिलेगा
- पूरे द्वीप पर घूमने का मौका भी मिलेगा।