Sarkari Naukri: जानिए कैसे होती हैं भारतीय सेना में ऑफिसर से लेकर मेस वेटर, मोची, पेंटर व अन्य पदों पर भर्ती
Sarkari Naukri: भारतीय सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारो के लिए ये एक सुनहरा मौका हैं क्योकि भारतीय सेना में ऑफिसर्स समेत अन्य रिक्त पदों पर उम्मीदवारो की भर्ती कैसे होती हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन से पूर्व इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।
Indian Army Bharti 2023 Notification-
भारतीय सेना में ऑफिसर्स और सिपाही जीडी के अलावा बढ़ई, मोची, पेंटर, मेस वेटर, वाशरमैन, सफाईवाला, कुशल कारीगर, हाउसकीपर, माली, मसालची जैसे अन्य रिक्त पदों पर भर्ती कैसे होती हैं। इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नौकरी से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। इन पदों पर सैलरी सालाना साढ़े चार लाख तक हैं। भारतीय सेना में ट्रेड्समैन कैटेगरी के पदों पर दो तरह से होती हैं। एक तरीका रैली के तहत होने वाली भर्ती तो वहीं दूसरा रेजिमेंट के तहत होती हैं।
Indian Army Bharti 2023 Post-
भारतीय सेना में ऑफिसर्स और सिपाही जीडी के अलावा कुशल कारीगर, हाउसकीपर, माली, मसालची, बढ़ई, मोची, पेंटर, मेस वेटर, वाशरमैन, सफाईवाला, जैसे अन्य पदों पर कुल भर्ती
Indian Army Bharti 2023 Eligibility -
भारतीय सेना में ऑफिसर्स और सिपाही जीडी के अलावा कुशल कारीगर, हाउसकीपर, माली, मसालची, बढ़ई, मोची, पेंटर, मेस वेटर, वाशरमैन, सफाईवाला, जैसे अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास 8वीं पास कैंडिडेट्स की हाउसकीपर, मेस कीपर, सफाई कर्मचारी तो वहीं 10वीं पास कैंडिडेट्स को कुक, टेलर, बारबर, पेंटर, कारपेंटर, धोबी जैसे पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
Indian Army Bharti 2023 Age Limit-
भारतीय सेना में ऑफिसर्स और सिपाही जीडी के अलावा कुशल कारीगर, हाउसकीपर, माली, मसालची, बढ़ई, मोची, पेंटर, मेस वेटर, वाशरमैन, सफाईवाला, जैसे अन्य पदों पर आवदेन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु सीमा 18 से 25 साल तक होनी चाहिए। तथा इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारो को छूट प्रदान की जाएगी। अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर ट्रेड्समैन भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की उम्र साढ़े 17 से 23 साल के बीच होगी।
How to apply for Indian Army Bharti 2023-
भारतीय सेना में ऑफिसर्स और सिपाही जीडी के अलावा कुशल कारीगर, हाउसकीपर, माली, मसालची, बढ़ई, मोची, पेंटर, मेस वेटर, वाशरमैन, सफाईवाला, जैसे अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास दो तरीके हैं। एक भर्ती रैली में शामिल हुआ वहाँ जाए। तो वहीं दूसरा तरीका है कि विभिन्न रेजिमेंट समय-समय पर भिन्न-भिन्न पदों पर ग्रुप सी कैटेगरी के पदों पर आवेदन करे।
Indian Army Bharti 2023 Selection Process-
भारतीय सेना में ऑफिसर्स और सिपाही जीडी के अलावा कुशल कारीगर, हाउसकीपर, माली, मसालची, बढ़ई, मोची, पेंटर, मेस वेटर, वाशरमैन, सफाईवाला, जैसे अन्य पदों पर उम्मीदवारो का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट व मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
Indian Army Bharti 202 Salary-
अग्निवीर ट्रेड्समैन भर्ती रैली के तहत सलेक्ट हुए तो सैलरी उसी के हिसाब से मिलेगी। यदि रेजिमेंट भर्ती के तहत सलेक्ट हुए तो उसके अनुसार मिलेगी।