Railway Bharti 2022: रेलवे में आने वाली हैं कई हजार पदों पर भर्तियाँ, पढ़े पूरी डिटेल्स
Railways Mega Recruitment 2023: भारतीय रेलवे मार्च 2023 के आखिरी महीने तक हजारों खाली पदों को भरने की प्लानिंग के साथ एक मेगा भर्ती अभियान शुरू करने वाला हैं। खबरो के अनुसार इस भर्ती अभियान से 35,000 से ज्यादा लोगों को रेलवे में नौकरी मिलने वाली हैं। भारतीय रेलवे के कार्यकारी निदेशक (सूचना और प्रचार) अमिताभ शर्मा ने कहा, "भारतीय रेलवे सभी 35,281 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगा। "
नियुक्तियां सीईएन (केंद्रीकृत रोजगार नोटिस) 2019 पर आधारित होंगी। आगे अमिताभ शर्मा ने कहा कि भारतीय रेलवे सभी लेवल से अलग-अलग रिजल्ट प्राप्त करने के लिए काम कर रहा हैं। जिसकी वजह से ज्यादा से ज्याद उम्मीदवारो को नौकरी मिल सके। इसके अलावा उन्होने कहा कि "महामारी के बावजूद, रेलवे भर्ती परीक्षा आयोजित करने और रिजल्ट घोषित करने और कम समय में शामिल होने की तैयारी कर रहा हैं।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पर्यवेक्षी संवर्ग के लिए नए प्रावधानों की घोषणा की, जिसमें उन्हें ग्रुप ए अधिकारियों के समकक्ष ज्यादा पे ग्रेड तक पहुंचने मौका प्रदान किया जाएगा। जिसकी वजह से भारतीय रेलवे सभी 35,281 पदों के लिए मार्च 2023 के आखिर तक मेगा भर्ती अभियान को पूरा करने का काम करेगा। इसके साथ ही अश्वनी वैष्णव ने कहा कि "चार साल में लेवल 8 से लेवल 9 तक नॉन फंग्शनल ग्रेड में 50 फीसदी लोगों को पदोन्नति देने का प्रावधान किया गया हैं। " इसके जरिए सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, एसएंडटी ट्रैफिक केमिकल और एसएंडटी, मेटलर्जिकल, स्टोर और वाणिज्यिक विभागों के 80,000 पर्यवेक्षकों को लाभ मिल सकता हैं।