UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड में होगा इस बार हाईटेक, कॉपिया हर बार की तुलना में होंगी अलग

UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से UPMSP ने बोर्ड परीक्षा में किए कई बदलाव

Update: 2024-02-20 15:18 GMT

UP Board 12th, 10th Exam 2024: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एशिया का सबसे बड़ा बोर्ड है। इस बार परीक्षा में परीक्षार्थियों को कलर कोड वाली हाईटेक आंसर शीट मिलेगी। जिस पर छात्र पूछे गए प्रश्नों का आंसर लिखेंगे। बोर्ड परीक्षा में मिलने वाली आंसर-शीट पर QR कोड भी लगा होगा। पहली बार यूपी बोर्ड की परीक्षा इतनी हाईटेक तरीके से होने जा रही है। 

यूपी बोर्ड परीक्षा में इन चीजो को रखा जाएगा ध्यान-

उत्तर पुस्तिका के पहले पेज व बीच में अलग-अलग क्यूआर कोड होगा ताकि किसी भी तरीके से नकल के लिए परीक्षा की कॉपियों में बदलाव न हो सकें। परीक्षा केंद्र में जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगी है। उनके लिए भी क्यूआर कोड वाले आईकार्ड जारी किए गए है। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी 2024 से शुरू हो रही है। यूपी बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवसों में पूरी की जाएगी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं 9 मार्च 2024 को समाप्त होंगी। 

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 टाइमिंग से लेकर कंट्रोल रूम की स्थापना करने तक में कई बड़े बदलाव किए गए है। बोर्ड परीक्षा में 55 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। जिसमें 10वीं की परीक्षा में 29 लाख 47 हजार 311 व 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए 25 लाख 77 हजार 997 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनके लिए राज्य में 8265 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 566 राजकीय विद्यालयों 3479 सवित्त व 4220 वित्त विहीन विद्यालयों में एग्जाम सेंटर बनाए गए है। 

बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए 2.75 लाख कक्ष निरीक्षकों के लिए क्यूआर कोड व क्रमांक युक्त कंप्यूटराइज्ड आईकार्ड तैयार किया है। कॉपियों की अदला-बदली रोकने के लिए क्यूआर कोड, क्रमांक व लोगो भी प्रिंट कराया गया है। इसके अलावा परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए प्रयागराज मुख्यालय व सभी 5 क्षेत्रीय कार्यालयों में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाए गए है। इन कमांड कंट्रोल सेंटर से 6000 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों के स्ट्रान्ग रूम की मॉनिटरिंग की जा सकती है। 

इनकी लगी परीक्षा में ड्यूटी-

परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए 1297 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 430 जोनल मजिस्ट्रेट, 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक व 416 सचल दल गठित किए गए है। सभी 8265 परीक्षा केंद्रों पर 1-1 केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। परीक्षा में नकल आदि की शिकायत के लिए टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 18001805310 और 18001805312 भी जारी किया गया है। 

Tags:    

Similar News