UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने शुक्रवार को वह लखनऊ में आयोजित पुलिस के सेरेमोनी डे पर बोला कि उत्तर प्रदेश में बीते पांच वर्ष में पुलिस ने 166 बदमाशों को ढेर हो चुके हैं। तो वहीं पुलिस एनकाउंटर में 4400 बदमाशों के पैर में गोली लगी हैं। उत्तर प्रदेश में पहले जंगल राज था। लेकिन पुलिस कर्मियों की बहादुरी से आज प्रदेश में कानून राज स्थापित हो चुका हैं।
5 सालो में कितना कम हुआ अपराध-
सीएम योगी ने कहा कि 20 मार्च 2017 से लेकर 13 अक्टूबर 2022 तक कुल 4453 एनकाउंटर हुए थे। जिसमें से 166 बदमाश ढेर हुए थे। 4400 बदमाशों के पैर में गोली मारकर पहले अस्पताल और फिर जेल भेजा गया था। जिसमें 13 पुलिस कर्मियों ने अपनी जान गवाई हैं। जिसमें 1,362 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। गैंगस्टर एक्ट के तहत 58 हजार 648 बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही हुई हैं। इसी प्रकार 807 बदमाशों के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही की गयी हैं।
अपराधियों के साथ उनकी अपराध से अर्जित संपत्ति को भी जब्त किया गया हैं। व संपत्ति की कीमत करीब 4400 करोड़ रुपये या इससे अधिक होगी। इन संपत्तियों पर लड़कियों के लिए स्कूल व हॉस्टल के अलावा गरीबों के आवास बनाए जाएगे।
कोरोना से मृत पुलिसकर्मियों की सहायता-
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना की चपेट में आने से 45 पुलिसकर्मियों की मौत हुई हैं। उनके परिवार जनो को नौकरी के साथ-साथ साढ़े 22 करोड़ की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा 37 लाख का अनुदान दिया गया हैं। इसी क्रम में शासन ने पुलिसकर्मियों को ई-पेंशन पोर्टल से जोड़ने का भी निर्णय लिया जाएगा।
शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति सहानुभूति-
मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में ड्यूटी पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों के प्रति सहानुभूति जताई हैं। इस अवसर पर उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए 500 रुपये बाइक भत्ता तथा एक दो हजार रुपये मोबाइल भत्ता देने का ऐलान किया हैं। यह दोनों भत्ते फिल्ड ड्यूटी में कार्यरत पुलिसकर्मियों को मिलेगा। तथा डीजीपी स्तर पर पांच लाख रुपये से अधिक के मेडिकल रिम्बर्समेंट को भी दी जाएगी।