यूपी में अब 10 रूपए में मिलेगी तुरंत बिजली, ऐसे करे आवेदन

Update: 2022-11-06 05:17 GMT

UP News: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में एक स्कीम चलाई जा रही हैं। इस स्कीम के तहत अब यूपी में 10 रुपये शुल्क देकर झटपट बिजली कनेक्शन योजना का लाभ उठाया जा सकता है। इस स्कीम के तहत यूपी में अब 23 लाख घरो को रोशन करने की योजना बनाई जा रही हैं। 

जानिए झटपट बिजली योजना का लाभ किसे मिलेगा-

इस योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए सिर्फ 10 रुपये का शुल्क अदा करना पड़ेगा वहीं एपीएल परिवारों के लिए 100 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। जिसके जरिए बीपीएल परिवारों को एक किलोवाट तक के कनेक्शन में छूट प्रदान की जाएगी। इसके लिए बिजली विभाग और जेई के यहाँ बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। यूपी विद्युत विभाग पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके जरिए बिजली बिल में हुई गड़बड़ी भी सही कराई जा सकती है।  

  •  झटपट बिजली योजना का लाभ उन परिवार वालो को मिलेगा जिनके यहाँ कनेक्शन नहीं हैं। 
  •  बिजली विभाग में पहले से कोई देनदार है तो इस योजना का लाभ उसे नहीं मिलेगा।
  • यूपी में स्थायी रूप से निवास करने वाले लोगो को इस योजना का लाभ मिलेगा। 
  • इस योजना का लाभ एपीएल व बीपीएल कार्ड धारको को मिलेगा। 

आवश्यक दस्तावेज- 

  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बीपीएल या एपीएल राशन कार्ड
  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

झटपट बिजली योजना के लिए कैसे करे आवेदन-

  1. सबसे पहले यूपी पॉवर कारपोरेशन विभागी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upenergy.in पर जाए।
  2. इसके बाद कस्टमर कार्नर के कनेक्शन सर्विस वाले सेक्शन में जाकर अप्लाई फॉर न्यू इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. लॉगिन और रजिस्ट्रेशन का पेज खुलकर आ जाएगा।
  4. पेज ओपन हो जाने के बाद आवेदनकर्ता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी लिख दे।
  5. जैसे ही वैरीफाई होगा आपके नंबर और ईमेल पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाएगा। 
  6. इसके बाद एप्लिकेशन फार्म भरकर जमा कर दे। 
  7. फार्म भरने के बाद दस्तावेज को अपलोड कर दे।
  8. फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको स्क्रीन पर फीस पेमेंट का ऑप्शन आता हैं। 
  9. किसी भी मोड पर फीस सबमिट कर दे। 
  10. रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद 10 दिनो के अंदर आवेदनकर्ता के यहाँ बिजली आ जाएगी व मीटर लगा देंगे।  
Tags:    

Similar News