UP News: यूपी में इस जगह बनने जा रहा है प्लास्टिक पार्क, मिलेगा रोजगार

Update: 2022-09-22 03:16 GMT

UP News: उत्तर प्रदेश में बनने जा रहा हैं, नया प्लास्टिक पार्क जिसके जरिए कई लोगो को रोजगार मिलेगा। यूपी के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के पास बन रहे औद्योगिक गलियारे के अंतर्गत प्लास्टिक पार्क की स्थापना के लिए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) ने ढांचागत विकास (इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट) की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। 

कितना समय लगेगा पार्क बनने में-

इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के काम करीब 8 महीने पूरा हो जाएगा। और दो साल में प्लास्टिक पार्क प्रोजेक्ट को पूर्ण करने का टारगेट रखा गया है। इसके लिए गीडा ने ढांचागत सुविधाओं सड़क, नाले, पुलिया, ओवरहेड टैंक, ट्यूबवेल, वेस्ट मैनेजमेंट ट्रीटमेंट, पावर सप्लाई और सब स्टेशन, चहारदीवारी आदि के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया हैं। इसके साथ ही सड़क, ड्रेनेज जैसी बुनियादी सुविधाओं के इंतजाम के लिए गीडा की तरफ से टेंडर जारी किया जा चुका हैं। 

पार्क बनाने में खर्चा-

सूत्रो की माने तो गोरखपुर में प्लास्टिक पार्क बनामें में 125 करोड़ रूपए तक का खर्च आ सकता हैं क्योकि प्लास्टिक पार्क योजना के अंतर्गत 600 वर्गमीटर से लेकर 20,000 वर्गमीटर के कुल 92 भूखंड नियोजित किया गया हैं। आपको बता दे कि परियोजना निर्माण लागत 69.58 करोड़ रुपये में से भारत सरकार की तरफ से पचास फीसद यानी 34.79 करोड़ रुपये अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा शेष खर्चा GIDA की तरफ से किया जा रहा है।

गोरखपुर में लोगो को मिलेगा रोजगार-

प्लास्टिक पार्क के गोरखपुर में बनने से हजारो की तादाद में लोगो को नौकरी मिल सकती हैं। क्योकि प्लास्टिक पार्क में विभिन्न प्लास्टिक उत्पादों के निर्माण और पैकेजिंग की यूनिट्स लगेगी। इस प्रोजेक्ट कार्य के होने से गोरखपुर का मूर्त रूप भी बदल जाएगा। इससे सीएम योगी द्वारा गोरखपुर को अद्यौगिक सिटी बनाने का परचम और ऊँचा होगा। 

Tags:    

Similar News