ACTREC Mumbai Recruitment 2022; उन्नत केंद्र उपचार अनसंधान और शिक्षा कैंसर मंबई ने सचिव कम कॉर्डिनेटर के रिक्त पदों पर आयी भर्तियां, इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आवेदन करने से पहले इससे जुड़े सारी जानकारी प्राप्त कर ले। जैसे- योग्यता, आवेदन की तारीख, आवेदन कैसे करे व अन्य डिटेल्स

ACTREC Mumbai Recruitment 2022 Details-

उन्नत केंद्र उपचार अनुसंधान और शिक्षा कैंसर मुम्बई ने सचिव कम कॉर्डिनेटर के रिक्त पदों पर भर्ती से जुड़ी अधिसूचना सरकार द्वारा जारी की गयी हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यार्थियो के पास स्नातक की डिग्री होनी हैं। जिन अभ्यार्थियों के पास स्नातक की डिग्री हैं, वो इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर उम्मीदवारो का चयन इंटरव्यू प्रक्रिया द्वारा होगा।

ACTREC Mumbai Recruitment 2022 Apply Date-

एसीटीआरईसी में आवेदन शुरू होगा चुका हैं। तथा इन पदों पर आवेदन 18 मई 2022 तक किया जायेगा। इसके बाद इन पदों पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। जो उम्मीदार आवेदन करना चाहते हैं, वो 18 मई से पहले ही इन पदों पर आवेदन कर दे।

ACTREC Mumbai Job Vacancy 2022 Eligibility-

इन पदों पर जॉब करने के लिए उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता पास विश्वविद्यालय से स्नातक तक की डिग्री होनी चाहिए तभी वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ACTREC Mumbai Recruitment 2022 Age Limit-

इन पदों पर आवेदन करने लिए उम्मीदवारो की आयु सीमा 30 वर्ष से कम हैं, वही इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं, इससे अधिक उम्र वाला का आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

ACTREC Mumbai Recruitment 2022 Salary-

कॉर्डिनेटर के पद के लिए उम्मीदवारो को 20000 से 25000 रूपये के बीच सैलरी प्रदान की जायेगी।

ACTREC Mumbai Recruitment 2022 Place-

उन्नत केंद्र उपचार अनसंधान और शिक्षा कैंसर मंबई ने सचिव कम कॉर्डिनेटर पदों पर भर्तियाँ मुम्बई स्थित ऑफिस के लिए निकाली हैं। उम्मीदवारो का इंटरव्यू मुम्बई में ही होगा।