AIIMS Bharti 2022; अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नोटिफिकेशन जारी, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले इन पदों से जुड़ी-सारी जानकारी प्राप्त कर ले। जैसे- आवेदन का समय, आवेदन की तिथि, आवेदन की योग्यता व अन्य जानकारी

AIIMS Bhopal Bharti 2022 Details-

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर व अन्य पदों पर नौकरी से जुड़ी अधिसूचना जारी की गयी हैं। एम्स द्वारा 100 फैकल्टी पदों पर भर्ती निकली हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 12 जून 2022 तक किया जायेगा। योग्यता के अनुसार उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

AIIMS Bhopal Bharti 2022 Post-

  • असिस्टेंट प्रोफेसर- 29
  • एडिशनल प्रोफेसर- 14
  • प्रोफेसर- 29
  • एसोसिएट प्रोफेसर- 28

AIIMS Bhopal Bharti 2022 Eligibility-

भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 की पहली या दूसरी अनुसूची या तीसरी अनुसूची के भाग II में शामिल एक चिकित्सा योग्यता; स्नातकोत्तर योग्यता उदा. संबंधित विषय / विषय में एमडी / एमएस या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त डिग्री होना अनिवार्य हैं। कुल 142 पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिसमें से 100 पद फैकल्टी के और 42 पद नॉन-फैकल्टी के हैं।

AIIMS Bhopal Bharti 2022 Application Date-

आवेदन की तिथि- 14 मई 2022

आवेदन की अंतिम तिथि- 12 जून 2022

How to Apply AIIMS Bhopal Bharti 2022-

इन पदों पर आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbhopal.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके साथ-साथ एक वैलिड ईमेल आईडी और फोन नंबर, जेपीजी फॉरमेट में कैंडिडेट की स्कैन पासपोर्ट फोटोग्राफ, स्कैन किए गए सिग्नेचर और ऑनलाइन फीस पेमेंट का डिटेल आदि दस्तावेज, साइट पर जाकर चेक करके जमा कर सकते हैं।

AIIMS Bhopal Bharti 2022 Salary-

  • अतिरिक्त प्रोफेसर के पद पर - लेवल-13-ए2+ एकेडमिक (प्रवेश स्तर वेतन रु. 1,48,200/-) प्लस पे मैट्रिक्स के अनुसार 7वें सीपीसी स्तर के अनुसार एनपीए सहित लागू भत्ते
  • प्रोफेसर के पद पर -लेवल-14-ए एकेडमिक (प्रवेश स्तर का वेतन रु. 1,68,900/-) प्लस पे मैट्रिक्स के अनुसार 7वें सीपीसी स्तर के अनुसार एनपीए सहित लागू भत्ते
  • एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर- लेवल-13-ए1+ एकेडमिक (एंट्री लेवल पे रु. 1,38,300/-) प्लस पे मैट्रिक्स के अनुसार 7वें सीपीसी लेवल के अनुसार एनपीए सहित लागू भत्ते
  • असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर - लेवल-12 एकेडमिक (एंट्री लेवल पे रु. 1,01,500/-) प्लस एनपीए सहित लागू भत्ता

AIIMS Bhopal Bharti 2022 Application Fees-

  • सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 2,000 रुपए
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए- 500 रुपए