AIIMS Recruitment 2022; एम्स भोपाल द्वारा सीनियर रेसिडेंट के पदों पर भर्तियो से संबंधित अधिसूचना जारी की गयी हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले इन पदों से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर ले। जैसे- योग्यता, आवेदन की तारीख, आवेदन कैसे करे, उम्र सीमा व अन्य जानकारियाँ

AIIMS Bharti 2022-

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल की ओर से भारत सरकार, रेजीडेंसी योजना 1992 के अनुसार सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए आवेदन की अधिसूचना जारी हैं। इन पदों पर नौकरी करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसके एम्स भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbhopal.edu.in के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दे कि आवेदन करने के लिए मात्र तीन दिन शेष बचे हैं। तीन दिन के बाद इन पदों पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जाऐगा। आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी एम्स भोपाल की अधिकारिक साइट पर जाकर चेक करे।

AIIMS Bharti 2022 Eligibility 2022-

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारो के पास संबंधित विषयों में स्नातकोत्तर यानी पोस्ट ग्रेजुएशन की मेडिकल डिग्री यानी एमडी/एमएस/डीएनबी/एमडीएस होना चाहिए, जिसे एनएमसी / डीसीआई / राष्ट्रीय महत्व के संस्थान द्वारा मान्यता प्राप्त हो। एनएमसी/डीसीआई/राज्य चिकित्सा/दंत परिषद के साथ वैध रजिस्ट्रेशन।

AIIMS Bharti 2022 Age Limit-

इन पदों पर आवेदन ज्यादा से ज्यादा 45 उम्र सीमा के व्यक्ति ही कर सकते हैं। इससे अधिक उम्र सीमा वाले व्यक्तियों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

AIIMS Bharti 2022 Application Date-

इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मई 2022 हैं। इसके बाद इन पदों पर आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएगे।

AIIMS Bharti 2022 Post-

एम्स भोपाल द्वारा कुल 159 पदों पर भर्तिया जारी की गयी हैैं।

  • न्यूरोलॉजी: 02 पद
  • न्यूरोसर्जरी: 03 पद
  • न्यूक्लियर मेडिसिन: 03 पद
  • प्रसूति एवं स्त्री रोग: 01 पद
  • त्वचाविज्ञान: 02 पद
  • एंडोक्रिनोलॉजी और मेटाबॉलिज्म: 03 पद
  • फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी: 02 पद
  • जनरल मेडिसिन: 09 पद
  • जनरल सर्जरी: 05 पद
  • रेडियोडायग्नोसिस: 09 पद
  • रेडियोथेरेपी: 02 पद
  • सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी: 04 पद
  • सर्जिकल ऑन्कोलॉजी: 04 पद
  • ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लड बैंक: 04 पद
  • एनेस्थिसियोलॉजी: 02 पद
  • डेंटिस्ट्री (ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी): 01 पद
  • न्यूरोसर्जरी: 01 पद
  • ऑर्थोपेडिक्स: 03 पद
  • बाल रोग: 01 पद
  • यूरोलॉजी: 03 पद
  • सामान्य चिकित्सा: 03 पद
  • जनरल सर्जरी: 03 पद
  • न्यूरोलॉजी: 01 पद
  • ऑर्थोपेडिक्स: 10 पद
  • फार्माकोलॉजी: 01 पद
  • फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन: 02 पद
  • फिजियोलॉजी: 02 पद
  • पल्मोनरी मेडिसिन: 02 पद
  • पीडियाट्रिक सर्जरी: 4 पद
  • बाल रोग: 05 पद
  • पैथोलॉजी और लैब। मेडिसिन: 05 पद
  • मेडिकल ऑन्कोलॉजी / हेमेटोलॉजी: 06 पद
  • माइक्रोबायोलॉजी: 04 पद
  • नियोनेटोलॉजी: 06 पद
  • नेफ्रोलॉजी: 02 पद