Army Agniveer Bharti Rally 2022: राजनाथ सिंह ने कहा 40000 अग्निवीरों की भर्ती के लिए 3 माह में होंगी 85 रैलियां
Army Agniveer Bharti Rally 2022: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने संसद में कहा कि थल सेना ने 40,000 पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी हैं। आने वाले तीन माह में देश के विभिन्न हिस्सों में 85 रैलियां आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया हैं। राजनाथ सिंह तीनों सेनाओं में भर्ती से संबंधित एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी प्रदान की हैं। (Agniveer Recruitment)
क्या कहा राजनाथ सिंह ने-
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वर्ष 2022 की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और तीनों सेनाओं ने 20 जून और 22 जून को नामांकन प्रक्रिया के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है। वायुसेना के मामले में 3,000 पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया दिनांक 24 जून से 5 जुलाई तक चली थी। और वहीं नौसेना में 3,000 पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई तक खुली है। तथा इसके अलावा थल सेना ने 40,000 पदों के लिए अपनी प्रक्रिया आरंभ कर दी है और दिनांक 10 अगस्त से वह इसके लिए भर्ती रैलियों (Agniveer Bharti Rally) का आयोजन आरंभ करेगी। उन्होंने कहा कि थलसेना का अगले तीन माह में देश के विभिन्न भागों में 85 रैलियों के आयोजन का प्रस्ताव रखा गया हैं।
यूपी में कहा-कहा होगी रैली-
- यूपी में सबसे पहले फतेहगढ़ में 19 अगस्त से 15 सितंबर अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित करायी जाएगी।।
जिसके तहत इन जिलों में आयोजन होगा - बरेली, बदायूं, संभल, पीलीभीत, शहाजहांपुर, लखीमपुर खीरी, फर्रूखाबाद, बलरामपुर, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती
- इसके बाद मुजफ्फरनगर में 20 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच अग्निवीर भर्ती रैली होगी।।
इन जिलो में होगा आयोजन - अल्मोड़ा, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, रामपुर, हापुड़, बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामलीआगरा में
- तथा 20 सितंबर से 10 अक्टूबर 2022 के बीच अग्निवीर भर्ती रैली होगी।।
जिसके तहत इन जिलों में भर्ती होगी - आगरा, मथुरा, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, हाथरस, कासगंज
- कानपुर में 20 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन होगा।
इन जिलो में- ओरैया, बाबंकी, कन्नौज, गोंडा, बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात, महौबा, चित्रकूट
- वाराणसी में 16 नवंबर से 6 दिसंबर 2022 के बीच अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन होगा।
इन जिलो में- जौनपुर, सोनभद्र, वाराणसी, गाजीपुर, सत रवि दास नगर, मिर्जापुर, चंदोली, आजमगढ़, गोरखपुर, मऊ, देवरिया, बलिया
- फैजाबाद में 16 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित
इन जिलो में- अमेठी, अंबेडकर नगर, प्रयागराज, बस्ती, अयोध्या, कुशीनगर, कौशांबी, महाराजगंज, प्रतापगढ़, रायबरेली, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर
- लखनऊ में 30 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच भर्ती रैली आयोजित करायी जाएगी।
इसके अलावा उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में भी अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन अलग-अलग तारीखो को कराया जाएगा।