Army Public School Recruitment 2022; आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) में निकली भर्ती, यदि आपके पास हैं ये डिग्री तो जल्द करे आवेदन
Army Public School Recruitment 2022;आर्मी पब्लिक स्कूल (APS), आरके पुरम, सिकंदराबाद ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और प्राइमरी टीचर के पदों पर निकली भर्तियां, जो उम्मीदवार इन पदों पर आवदेन करना चाहते हैं उनके पास होनी चाहिए बस ये डिग्री।
Army Public School Recruitment 2022 Details-
जो उम्मीदवार आर्मी स्कूल में नौकरी करने कि इच्छा रखते हैं, उनके लिए ये एक सुनहरा मौका हो सकता हैं, क्योकि आर्मी पब्लिक स्कूल (APS), आरके पुरम, सिकंदराबाद ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और प्राइमरी टीचर के पदों के पदों पर नौकरी से सबंधित नोटिफिकेशन आउट किया हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट apsrkpuram.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और आवेदन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Army Public School Recruitment 2022 Post-
- आर्मी स्कूल द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के – 7 पद
- ललित कला – 01
- भूगोल-01
- जीव विज्ञान-01
- अर्थशास्त्र-01
- मनोविज्ञान – 01
- वाणिज्य – 01
- शारीरिक शिक्षा -01
- प्राइमरी टीचर (PRT) के सभी विषयो के टीचर के लिए - 15 पद
- प्राइमरी टीचर (PRT) के लिए– संगीत (पश्चिमी) -01 पद, नृत्य – 01 पद और कला और शिल्प-के लिए भी- 01 पद
- ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर – 20 पद
- संस्कृत-02
- सामाजिक विज्ञान-04
- अंग्रेजी-05
- हिंदी-05
- कंप्यूटर साइंस (आईपी) -01
- शारीरिक शिक्षा-01
- विशेष शिक्षक-01
- गणित-01
Army Public School Recruitment 2022 Eligibility-
- इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारो के पास हर एक पद के लिए अलग-अलग योग्यता की मांग की गयी हैं।
- प्राइमरी टीचर के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारो के पास 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य हैं। इसके साथ ही बी.एड/डी.एड की डिग्री भी होनी चाहिए।
- ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के पद के लिए उम्मीदवारो के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होना अनिवार्य हैं। इसके साथ ही उसी विषय में 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट भी होना चाहिए।
- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पद के लिए उम्मीदवारो के पास संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री के साथ एजुकेशन की भी डिग्री होना आवश्यक हैं।
- PRT संगीत के पद के लिए उम्मीदवारो के पास सीबीएसई उपनियमों और एडब्ल्यूईएस दिशानिर्देशों के अनुसार संबंधित विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होना अनिवार्य हैं।
Army Public School Recruitment 2022 Application Date-
आवेदन की अंतिम तिथि- 06 /06/2022
Army Public School Recruitment 2022 Age Limit-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए फ्रेशर उम्मीदवारो की कम से कम आयु सीमा 40 साल से कम व 5 साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा जो उम्मीदवार पहले से ही अनुभवी हैं उनकी आयु सीमा 57 वर्ष व 5 साल अनुभव होना चाहिए।
How to apply Army Public School Recruitment 2022-
आवेदन करने के लिए इस लिंक पर https://apsrkpuram.edu.in/about/vacancies पर क्लिक कर सकते हैं। और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।