Army Recruitment 2022: 174 LDC ,MTS, फायरमैन और अन्य पदों पर सीधी भर्ती के लिए भारतीय सेना 36 फील्ड गोला बारूद डिपो ने रोज़गार समाचार अलर्ट (Army Job Alert) जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवारों से निवेदन है की Army Job Vacancy 2022 के इन पदों पर आवेदन करने से पहले इससे सम्बंधित सारी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें।

Army Recruitment 2022 Eligibility (एजुकेशनल क्वालिफिकेशन)-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास को 10वीं / 12वीं / डिप्लोमा / ग्रेजुएट होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता से जुड़ी पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इसका नोटिफिकेशन चेक करे।

Army Recruitment 2022 Post-

इन पदों पर कुल पद- 174

  • लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC) के पद पर- 03
  • • MTS (माली) के पद पर- 02
  • सामग्री सहायक के पद पर- 03
  • • MTS (मैसेंजर) के पद पर- 01
  • ड्राफ्ट्समैन के पद पर-01
  • • फायरमैन के पद पर- 14
  • • ट्रेड्समैन मेट के पद पर- 150

Army Recruitment 2022 Application Date-

  • प्रारंभिक तारीख- 03-06-2022
  • अंतिम तारिख- 21 दिनों के भीतर

Army Recruitment 2022, Age Limit:

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए Official Bharti Notification पर प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें।

Army Recruitment 2022, Selection Process-

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

Army Recruitment 2022, Salary Details-

  • फायरमैन: 1900/- रुपये
  • ट्रेड्समैन मेट: 18000/- रुपये
  • MTS (माली): 18000/- रुपय
  • ड्राफ्ट्समैन: 25500/- रुपये
  • MTS (मैसेंजर): 18000/- रुपये
  • सामग्री सहायक: 29200/- रुपये
  • लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC): 1900/- रुपये

How to Apply Army Recruitment 2022, (कैसे करें अप्लाई)-

उम्मीदवार आवेदन पत्र को किसी भी प्रकार के पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं। इससे जुडी अधिक जानकारी के लिए Official Army Bharti Notification चेक करें।

Army Recruitment 2022, Application Fees-

इन पदों पर आवेदन के लिए कोई भी एप्लीकेशन फीस नहीं है। पोस्ट करने में उम्मीदवारो को जितना लगे। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।