BITS Pilani Recruitment 2022; बिट्स पिलानी में आयी, कंप्यूटर विज्ञान व सूचना प्रणाली विभाग में जेआरएफ पदों पर भर्तिया
BITS Pilani Recruitment 2022; बिट्स पिलानी हैदराबाद में आयी, कंप्यूटर विज्ञान व सूचना प्रणाली विभाग में जेआरएफ पदों पर भर्तिया, आवेदन शुरू
BITS Pilani Recruitment 2022; द बिरला इंस्ट्यूट ऑफ टेक्नेलॉजी एंड साइंस (The Birla Institute of Technology & Science) में जूनियर रिसर्च फेलो (Junior Research Fellow) के पोस्ट पर आयी भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले इस विभाग से संबंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।
BITS Pilani Recruitment 2022 Details-
डीएसटी-एसईआरबी (कोर रिसर्च ग्रांट स्कीम) द्वारा प्रायोजित परियोजना पर काम करने के लिए बिट्स पीलानी हैदराबाद में जूनियर रिसर्च फेलो (JRAF) के पदों पर भर्तियां आयी हैं। जो उम्मीदवार बिट्स पीलानी (The Birla Institute of Technology & Science) में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं। उनके लिए ये एक सुनहरा मौका हैं, वो इस मौके को गवाये नहीं और इससे संबंधित सभी जानकारियाँ प्राप्त करके जल्द ही इन पदों पर आवेदन करे।
BITS Pilani Job Vacancy 2022 Apply Date-
इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 7 मई 2022 से ही शुरू हो गयी हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन 25 मई 2022 तक कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
How to Apply BITS Pilani Recruitment 2022-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट bits-pilani.ac.in पर जाना होगा। और फिर इस Junior Research Fellow की लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद इस पोस्ट से संबंधित पूरी जानकारी चेक करने के बाद, आपसे जिन डिटेल्स की माँग की जाये, वो आपको समबिट कर देना होगा।
BITS Pilani Recruitment 2022 Eligibility-
- इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारो के पास NET/MTech in CSE/IT/EEE/ECE की डिग्री तथा इसके साथ इसमें 60 प्रतिशत मास्क भी अनिवार्य हैं।
- इसके अलावा NET/ GATE in CSE व 28 साल उम्र सीमा वाले ही आवेदन कर सकते हैं।
- तथा इसके साथ कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग व C/C++/Java/Python की नॉलेज होनी चाहिए।
इसके साथ 500 शब्दो का सीवी (CV) व कवर लेटर https://forms.gle/yzqeTKN2S9frPNs7 पर जमा कर दे। इसके बाद चयनित उम्मीदवारो का 2 जून को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।