Sarkari Naukri; सरकारी बैंक (Bank Job) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारो के लिए ये एक सुनहरा मौका हैं क्योकि सिटीजनक्रेडिट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (CCBL Bank Recruitment 2022) द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।

CCBL Bank Recruitment 2022 Details-

सिटीजनक्रेडिट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (Citizen Credit Co-Operative Bank Ltd CCBL Probationary Officers & Probationary Associates Recruitment 2022) में प्रोबेशनरी ऑफिसर और प्रोबेशनरी एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये हैं। सीसीबीएल बैंक भर्ती 2022 में आवेदन की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 19 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य हैं।

CCBL PO / PA Recruitment 2022 Last Date-

आवेदन की अंतिम तिथि- 2 अगस्त 2022

CCBL PO / PA Recruitment 2022 Post-

सीसीबीएल बैंक भर्ती 2022 (CCBL Probationary Associate & PO 2022) में प्रोबेशनरी ऑफिसर और प्रोबेशनरी एसोसिएट के पदों पर कुल 56 रिक्तियाँ जारी की गयी हैं। जिसमें

  • PROBATIONARY OFFICERS के - 30 पद
  • PROBATIONARY ASSOCIATES के- 26 पद

CCBL PO / PA Recruitment 2022 Eligibility-

  • प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है आपको बता दें कि आपकी 65% के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री पास आउट हो अगर आप CA, CS, ICWA, CFA, MBA, LLM, MTech की डिग्री होनी चाहिए।
  • प्रोबेशनरी एसोसिएट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक तक की डिग्री होनी चाहिए।

CCBL PO / PA Recruitment 2022 Age Limit-

  • प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर अधिकतम आयु सीमा- 30 वर्ष
  • प्रोबेशनरी असिस्टेंट के पदों पर अधिकतम आयु सीमा- 26 वर्ष

How to Apply CCBL PO / PA Recruitment 2022-

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि से पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फार्म भरकर सबमिट कर दे।

CCBL PO / PA Recruitment 2022 Selection Process-

इन पदों पर उम्मीदवारो का चयन सिलेक्शन प्रोसेस रिटन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा।

Sr. No.SubjectMarks
1.

Reasoning ability & Computer aptitude

80
2.

English

40
3.

Banking & General awareness

40
4.

Quantitative and Numerical ability

40

Total 2022


CCBL PO / PA Recruitment 2022 Exam Date-

परीक्षाओ की तारीखो का अभी तक विभाग द्वारा किसी प्रकार का ऐलान नहीं किया गया हैं। लेकिन परीक्षाऐं अगस्त माह में आयोजित करायी जाएगी।