CRIS Bharti 2022; असिस्टेंट सॉफ्टवेयर के पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करे आवेदन
CRIS Bharti 2022; रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) ने असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर (ASE) और असिस्टेंट डेटा विश्लेषकों (ADA) के पदों पर निकाली भर्तियां, आवेदन 25 अप्रैल से शुरू
CRIS Bharti 2022; रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) में निकली हैं, असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर (ASE) और असिस्टेंट डेटा विश्लेषकों (ADA) के 150 पदों पर भर्तियां जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वो अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। व इन पदो पर आवेदन ऑनलाइन किया जायेगा।
CRIS Bharti 2022 Details-
रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) मे असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर (ASE) और असिस्टेंट डेटा विश्लेषकों (ADA) के 150 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस 23 अप्रैल से 29 अप्रैल 2022 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित की गयी थी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी और सांख्यिकी पत्रों के लिए GATE 2022 के आधार पर किया जाएगा। इन पदो पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इन पदो से जुड़ी सारी जानकारियाँ प्राप्त कर ले। जैसे- योग्यता, उम्र सीमा, दस्तावेज व अन्य जानकारी
CRIS Bharti 2022 Eligibility-
इन पदो पर आवेदन के लिए उम्मीदवारो के लिए अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता माँगी गयी हैं।
- असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर- सीएसई/सीएस/सीटी/आईटी/सीएसआईटी में बीई/बीटेक या कंप्यूटर एप्लीकेशन या 60% अंकों के साथ सीएस में एमसीए या बीएससी
- असिस्टेंट डेटा एनालिस्ट - B.E/B.Tech/ME/M.Tech/गणित/सांख्यिकी/संचालन अनुसंधान में M.Sc/अर्थशास्त्र में MA या न्यूनतम 60% अंकों के साथ MCA या B.Sc.
CRIS Bharti 2022 Post-
पद | GATE Paper | Code | Post |
असिस्टेंट डाटा एनालिस्ट | स्टेटिस्टिक्स | ST | 6 |
असिस्टेंट सॉफ्टवेर इंजीनियर | कंप्यूटर साइंस एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी | CS | 144 |
CRIS Bharti 2022 Age Limit-
इन पदों के लिए उम्मीदवारो की आयु सीमा 22 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जिनकी भी उम्र इससे अधिक हैं, वो आवेदन नहीं कर सकते हैं।
CRIS Bharti 2022 Application Date-
- इन पदो भर्तियों के आवेदन की तारीख- 25 अप्रैल 2022
- आवेदन की अंतिम तारीख- 24 मई 2022
अभ्यार्थी आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट cris.org.in पर जाकर चेक ले। इसपर आवेदन कैसे किया, कितनी सैलरी, आवेदन के लिए किन-किन दस्तावेजो की जरूरत हैं, इस प्रकार की अन्य सारी जानकारियाँ प्राप्त हो जायेंगी।