CSL Recruitment 2022; सीएसएल में सीनियर शिप ड्रॉफ्ट्समैन, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेट पदों पर भर्तियां
CSL Recruitment 2022; कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने सीनियर शिप ड्रॉफ्ट्समैन, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेट सहित अन्य पदों पर भर्तियां, इच्छुक उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
CSL Recruitment 2022; कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने सीनियर शिप ड्रॉफ्ट्समैन, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेट सहित अन्य पदों पर भर्तियों से संबंधित अधिसूचना जारी कर दिया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले इस विभाग से जुड़ी अन्य जानकारियाँ प्राप्त कर ले। जैसे- योग्यता, आवेदन का समय, आवेदन कैसे करे व अन्य जानकारी
CSL Recruitment 2022 Details-
कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने सीनियर शिप ड्रॉफ्ट्समैन, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेट सहित अन्य पदों पर 6 जून 2022 तक आवेदन किया जायेगा। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन 14 मई 2022 से शुरू हो चुका हैं। इस विभाग में कुल 261 पदों पर भर्तियां जारी की गयी हैं।
CSL Recruitment 2022 Eligibility-
- लैब असिस्टेंट केमिकल के पद के लिए- केमिस्ट्री में बीएससी किया होना चाहिए कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ होना अनिवार्य हैं।
- लैब असिस्टेंट (मैकेनिकल) के पद के लिए- मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ होना अनिवार्य हैं।
- असिस्टेंट पद के लिए- आर्ट्स सब्जेट में बैचलर डिग्री होनी अनिवार्य हैं।
- वेल्डर कम फिटर पद पर- संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए. साथ ही अपरेंटिस भी किया होना जरूरी है।
- शिपराइट पद के लिए- सबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना अनिवार्य हैं।
- स्टोर कीपर के पद पर- मैटेरियल मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा किया होना जरूरी हैं।
- जूनियर कॉमर्शियल असिस्टेंट के पद पर- कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ कॉमर्शियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा होना अनिवार्य हैं।
- जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर- संबंधित ट्रेड में तीन साल का डिप्लोमा कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी हैं।
- सीनियर शिप ड्रॉफ्ट्समैन के पद पर- संबंधित ट्रेड में एक साल का डिप्लोमा कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किया होना अनिवार्य हैं।
CSL Recruitment 2022 Age Limit-
इन पदों पर उम्मीदवारो की आयु सीमा ज्यादा से ज्यादा 35 वर्ष होनी चाहिए।
CSL Recruitment 2022 Fees-
General- 400 रूपये
एससी/एसटी- निशुल्क
CSL Recruitment 2022 Post-
- फिटर इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स- 16 पद
- जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट- 1 पद
- शिपराइट वुड- 3 पद
- लैब असिस्टेंट-2 पद
- स्टोर कीपर- 4 पद
- सीनियर शिप ड्रॉफ्ट्समैन- 6 पद
- असिस्टेंट- 7 पद
- वेल्डर कम फिटर, प्लंबर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, फिटर, शीट मेटल वर्कर- 206 पद
- जूनियर कॉमर्शियल असिस्टेंट- 2 पद
Next Story