CUET Exam Latest Update; नीति आयोग द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में काफी ज्यादा बदलाव किया गया हैं। यूजी कोर्स के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Central University Entrance Test) यानी सीयूईटी के लिए एग्जाम की तारीखो का ऐलान कर दिया गया हैं। अब छात्रो को विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए सीयूईटी एग्जाम (CUET Entrance Exam) देना पड़ेगा। अभी हॉलहि में एनटीए द्वारा सीयूटी यूजी परीक्षा 2022 (CUET UG Exam 2022) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया हैं। लेकिन अभी तक सीयूईटी द्वारा पीजी परीक्षाओं (CUET PG Exam 2022) के लिए शेड्यूल नहीं जारी किया गया हैं।

CUET Entrance Exam 2022-

यूजी कोर्स के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूटी (CUET Exam Date) की परीक्षाऐं 15 जुलाई 2022 से आयोजित कराई जाएंगी। इस बार इस परीक्षा में 12वीं की परीक्षा पास करने वाले लाखो की संख्या में छात्र इस परीक्षा में शामिल होगे।

CUET Entrance Exam Pattern-

सीयूईटी के लिए विभाग द्वारा सिलेब्स (CUET Syllabus) व एग्जाम पैटर्न (CUET Exam Pattern) पहले ही जारी कर दिया गया हैं। सीयूईटी यूजी परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी। जिसमें कुल 100 प्रश्नों के उत्तर देनें होंगे। सीयूईटी परीक्षाओं में -1 की निगेटिव मार्किंग होगी। सही उत्तर के लिए 5 नंबर दिये जाएगे।

सीयूईटी एग्जाम पैटर्न 2022-

कुल प्रश्न100
CUET एग्जाम टाइपबहुविकल्पीय
प्रत्येक सही उत्तर के लिए अंक5
निगेटिव मार्किंग-1
कुल अंक100

सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट चार खंड में होगी।

  • जिसमें पहला खंड IA - 13 भाषाएँ (माध्यम)
  • दूसरा खंड आईबी - 20 भाषाएँ
  • तीसरा खंड II - 27 विषय डोमेन-विशेष के
  • चौथा खंड III - सामान्य टेस्ट

CUET Entrance Exam 2022 Tips-

परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रो द्वारा अभी तक सिलेब्स पूरी तरह से तैयार कर लिया गया होगा। यदि आप आखिरी समय में इस तरह से अपना सिलेब्स तैयार करेगे तो आपको एग्जाम क्लियर करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

  • छात्रो द्वारा विभाग द्वारा जारी किये गये सिलेब्स को एक बार फिर से रिजीवन कर लेना होगा।
  • परीक्षा के समय छात्र उसी विषय को पढ़े जो उनको तैयार नया ट्राई करने की कोशिश ना करे।
  • जो कॉन्सेप्ट तैयार नहीं हुए हैं, उनके टॉपिक्स का नोट बनाये और तैयार करे।
  • सिलेब्स (CUET Entrance Exam 2022 Syllabus) तैयार हो जाने के बाद छात्र प्रश्न पत्र (CUET Mock Test) साल्व करे।