IAF AFCAT 2024 Notification: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 यानी एएफसीएटी (AFCAT) परीक्षा का नोटिस जारी कर दिया गया हैं। वे उम्मीदवार जो इस एग्जाम में शामिल होकर इंडियन एयर फोर्स ज्वॉइन करना चाहते हैं, वे इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आईएएफ एएफसीएटी की अधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। यहाँ से नोटिस चेक करके आवेदन कर सकते हैं।

नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार संभवतः एफकैट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर 2023 से शुरू होंगे व फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2023 हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से इंडियन एयर फोर्स कुल 317 वैकेंसी भरने का लक्ष्य रखता हैं। ये वैकेंसी फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) व ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) ब्रांचों के लिए हैं।

कौन कर सकता आवेदन-

फ्लाइंग ब्रांच व ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) पद के लिए उम्मीदवार के 12वीं में फिजिक्स व मैथ्य के साथ कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। तो वहीं उसके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।

ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल के लिए ऊपर वाली अर्हताएं ही हैं केवल 12वीं में 60 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। एज लिमिट फ्लाइंग ब्रांच के लिए 20 से 24 साल हैं। ग्राउंड ड्यूटी के लिए 20 से 26 साल तक होनी चाहिए। अन्य डिटेल्स के लिए नोटिस चेक करे।

पे स्केल क्या हैं-

इन पद पर योग्यता होने पर उम्मीदवारो को नियमों के अनुसार महीने के 56,100 रूपए से लेकर अधिकतम 1,77,500 रूपए तक सैलरी हर महीने दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें दूसरे भई बहुत से एलाउंस मिलेंग। ये आपकी पोस्टिंग व जॉब पर डिपेंड करेगा। इसके बारे में कोई भी अपडेट या डिटेल जानने के लिए ऊपर बताई गई वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहे।