UP Police SI Salary: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती (UPPBPB) के तहत सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2024 के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं। आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी 2024 से शुरू होगी। आज हम आपको यूपी एसआई की सैलरी, जॉब प्रोफाइल, काम, प्रमोशन प्रक्रिया सहित भत्ता सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे हैं।

यूपी एसआई को कितनी सैलरी मिलती हैं (UP SI Salary)-

  • छठा सीपीसी पे स्केल- 9300 रुपये से 34800 रुपये/-
  • ग्रेड पे- 4200 रुपये/-
  • छठा सीपीसी प्रारंभिक बेसिक पे- 13500 रुपये/-
  • 7वां सीपीसी प्रारंभिक बेसिक पे- 35400 रुपये/-
  • ग्रॉस मंथली सैलरी- 27900 रुपये से 104400 रुपये/-

यूपी एसआई लाभ व भत्ते-

  • एक माह का अतिरिक्त सैलरी
  • डियरनेस अलाउंस(डीए)
  • वर्दी अलाउंस
  • हाउस रेंट अलाउंस(एचआरए)
  • ट्रैवल अलाउंस (टीए)
  • राशन मनी अलाउंस (आरएमए)
  • मेडिकल अलाउंस
  • रिस्क अलाउंस
  • सिटी कंपनसेटरी अलाउंस (सीसीए)
  • दिवाली पर बोनस
  • लॉन्ड्री अलाउंस

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रमोशन-

यूपी एसआई के पदों पर कार्य के अनुसार प्रमोशन दिया जाता हैं। इसके अलावा कार्यकाल के अनुसार भी प्रमोशन दिया जाता हैं।

10 साल पूरा करने के बाद सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बना दिया जाता है।

16 से 18 साल होने के बाद सीओ या डीएसपी बना दिया जाता है।

25 से 28 साल होने के बाद एएसपी बना दिया जाता है।

यूपी एसआई जिम्मेदारियाँ-

  • ड्यूटी के दौरान अनुशासन का पालन करना पड़ता हैं।
  • आम लोगों की रक्षा करना व उन्हें सुरक्षित रखने के लिए हमेशा तत्पर रहना पड़ता हैं।
  • सीनियर्स को हर मामले की रिपोर्ट सही समय पर देनी पड़ती हैं।
  • अपने अधिकार क्षेत्र में होने वाली हर घटना को देखना और उसको हल करना पड़ता हैं।
  • सीमा क्षेत्र के अंदर रोजाना गश्त लगाने जैसी कई जरूरी जिम्मेदारियां निभानी पड़ती हैं।