Private Job for Fresher ; बरेली में 23 जून को एएनए ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूट में लगेगा रोजगार मेला, आयेगीं बड़ी-बड़ी कंपनियाँ
Job Vacancy; उत्तर प्रदेश में निदेशालय प्रशिक्षण एवं सेवा योजना निदेशालय लखनऊ (UP Job Vacancy) के निर्देशानुसार डीएम के निर्देश पर क्षेत्रीय सेवा योजना कार्यालय, राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत 23 जून 2022 को बरेली में एएनए ग्रुप आफ इन्टीट्यूट, रामपुर रोड बरेली में राेजगार मेले की शुरूआत सुबह 10 बजे से आयोजन किया गया हैं।
रोजगार मेला में कौन-कौन सी कंपनी आयेगी-़
Private Job for Fresher; बरेली में आयोजित की जा रही रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियां कोजेन्ट, जस्ट डायल, एडविक, एरोमेटिक एण्ड एलाइड कैमिकल्स, टेक महिन्द्रा, बोडाफोन, बजाज मोटर्स, माइक्रोटर्नर,जी फार एस एवं एसबीआई कार्ड जैसी कई अन्य बड़ी कंपनियां आने वाली हैं।
जानिये कौन-कौन से छात्र कर सकते हैं आवेदन-
23 कम्पनियों को रोजगार मेले में शामिल होने के लिए सेवा योजन पोर्टल पर आवेदन माँगा गया हैं। इस रोजगार मेले में अधिक से अधिक बेरोजगारों लोगो शामिल कराने के लिए सेवा योजना कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कालेजों एवं तकनीकी तथा मैनेजमेेंट के संस्थानों में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित कर रोजगार मेले में भाग लेने के लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नम्बरों पर रोजगार मेले की सूचना एसएमएस के माध्यम से सूचित किया गया हैं।
इस मेले में अधिक से अधिक युवा शामिल हो इसके लिए बैनर जिले के विकास खंडों, स्कूल कालेजों एवं शहर से मुख्य स्थानों में लगाये गए है। इसके साथ ही खण्ड विकास अधिकारी फतेहगंज पश्चिमी द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारियों तथा ग्राम प्रधानों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगारों को प्रेरित किया जा हैं। ताकि वो इस मेले में हिस्सा ले सके।