SIMCO Recruitment 2022 : 10वीं पास उम्मीदवारो के लिए मेडिकल विभाग में निकली नौकरी, जल्द करे आवेदन
SIMCO Recruitment 2022; साउथ इंडिया मल्टी स्टेट एग्रीकल्चर को-ऑपरेटिव सोसाइटी (SIMCO) ने विभिन्न पदों पर भर्ती से जुड़ी अधिसूचना जारी की गयी हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले इन पदों के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले।
SIMCO Recruitment 2022 Details-
साउथ इंडिया मल्टी स्टेट एग्रीकल्चर को-ऑपरेटिव सोसाइटी (SIMCO) में सिमको ने सिद्ध डॉक्टर, होम्योपैथिक डॉक्टर, आयुर्वेदिक डॉक्टर, यूनानी डॉक्टर और ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकली हैं। जो उम्मीदवार तमिलनाडु राज्य में सरकारी विभाग में नौकरी करना चाहते हैं। उनके लिए ये एक सुनहरा मौका हैं। उम्मीदवार इन पदों पर 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए फार्म इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.simcoagri.com पर उपलब्ध हैं तथा आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे- शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, जरूरी दस्तावेज. आवेदन कैसे करे व अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। इन पदों पर उम्मीदवारो का चयन टेस्ट व इंटरव्यू के आधार पर होगा।
SIMCO Recruitment 2022 Post-
सिमको ने मेडिकल विभाग में कुल 26 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
- ड्राइवर- 2 पद
- आयुर्वेदिक डॉक्टर- 6 पद
- यूनानी डॉक्टर- 6 पद
- सिद्ध डॉक्टर- 6 पद
- होम्योपैथिक डॉक्टर- 6 पद
SIMCO Recruitment 2022 Eligibility-
डॉक्टर के पद पर आवेदन के लिए- BSMS/BHMS/BAMS/BUMS की डिग्री होना अनिवार्य हैं।
ड्राइवर के पद पर आवेदन के लिए- 10वीं पास होना चाहिए और इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस होना भी अनिवार्य हैं।
SIMCO Recruitment 2022Age Limit-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की कम से कम 22 साल व ज्यादा से ज्यादा 35 साल उम्र होनी चाहिए।
How to Apply SIMCO Recruitment 2022-
इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फार्म भरने के बाद उसको प्रबंध निदेशक, साउथ इंडिया मल्टी स्टेट एग्रीकल्चर को-ऑपरेटिव सोसाइटी (SIMCO), टाउन हॉल परिसर, पुराने बस स्टैंड के पास, वेल्लोर, तमिलनाडु-632004 के पते पर भेज देना हैं।
SIMCO Recruitment 2022 Salary-
डॉक्टर के पद के लिए- 15800-35500 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
ड्राइवर के पद के लिए - 8500-15000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।