High Court Telangana Bharti 2022; तेलंगाना उच्च न्यायालय में सिविल जज के पदों पर भर्ती निकली हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर जॉब करने के इच्छुक हैं, वो आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आवेदन करने से पहले आपको इन पदों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। उसके बाद ही आवेदन करना चाहिए। जैसे कि- आवेदन का समय, उम्र सीमा, योग्यता, आवेदन कैसे करे व अन्य जानकारियाँ

High Court Telangana Recruitment 2022-

तेलंगाना उच्च न्यायालय में सिविल जज के पदों पर भर्तियां निकली हैं। जिन उम्मीदवारो ने Law Field में पढ़ाई की हैं, वो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट hc.ts.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

High Court Telangana Recruitment 2022 Eligibility-

उच्च न्यायालय में Civil Judge के पोस्ट के लिए आपके पास ग्रेजुएशन/ लॉ डिग्री/ या इसके सामन उपाधि होने पर ही आप आवेदन कर सकते हैं।

High Court Telangana Recruitment 2022 Application Date-

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 08/05/ 2022
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख- 06/06/ 2022

High Court Telangana Recruitment 2022 Age Limit-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु कम से कम 23 साल व ज्यादा से ज्यादा 26 साल होनी चाहिए। जिन लोगो की आयु 26 वर्ष से अधिक हैं,वो इन पदों पर आवेदन नहीं कर सकते हैं।

High Court Telangana Recruitment 2022 Post-

तेलंगाना उच्च न्यायालय ने सिविल जज के लिए 50 पदों पर भर्ती निकाली हैं।

High Court Telangana Recruitment 2022 Selection Process-

इन पदो पर आवेदन करने के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट hc.ts.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। और आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी पाने के लिए विभाग द्वारा जारी किये गये नोटिफेशन को देखिये। इन पदों पर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

High Court Telangana Recruitment 2022 Salary-

इन पदों के लिए उम्मीदवारो को 27700-44770 रूपये सैलरी मिलेगी।

High Court Telangana Recruitment 2022 Application Fees-

जनरल/ ओबीसी- 1000 रूपये

एसी/एसटी- 500 रूपये