Himachal Hill Porter Company Recruitment 2022: हिमाचल हिल पोर्टर कम्पनी में बिना परीक्षा भर्ती
Himachal Hill Porter Company Recruitment 2022; हिमाचल हिल पोर्टर कंपनी में निकली भर्तिया, इस कंपनी में उम्मीदवारो का बिना परीक्षा दिये होगा चयन, आवेदन करने से पहले इस भर्ती के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।
Himachal Hill Porter Company Recruitment 2022 Detail-
नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारो के लिए ये एक सुनहरा मौका हैं क्योकि हिमाचल हिल पोर्टर कंपनी में ने Himachal HPC ने सिविल लेबर (पोर्टर) के पदों पर आवेदन पत्र मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://himachalhillportercompany.org/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारो के पास केवल 4 दिन का समय शेष बचा हैं। इन पदों से जुड़ी अन्य जानकारी भी आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं। जैसे- शैक्षिक योग्यता, आवेदन के लिए उम्र सीमा व अन्य डिटेल्स
Himachal Hill Porter Company Recruitment 2022 Post-
हिमाचल हिल पोर्टर द्वारा कुल 600 पदों पर रिक्तियां जारी की गयी हैं।
- पोर्टर के लिए – 541 पद
- सफाईवाला के लिए – 8 पद
- मेट/नाई/वॉशरमेन/कुक/टेलर/इकप्टर रिपेयरर/बढ़ई/मेसन/प्लम्बर के लिए- 51 पद
Himachal Hill Porter Company Recruitment 2022 Eligibility-
आवेदन के लिए योग्यता की जानकारी के लिए इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन इस लिंक https://himachalhillportercompany.org पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।
Himachal Hill Porter Company Recruitment 2022 Application Date-
- आवेदन की तिथि- 1 जून 2022
- आवेदन की अंतिम तिथि- 4 जून 2022
How to Apply Himachal Hill Porter Company Recruitment 2022-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इसकी अधिकारिक साइट https://himachalhillportercompany.org/ पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं।
Himachal Hill Porter Company Recruitment 2022 Selection Process-
इन पदों पर इच्छुक व योग्य उम्मीदवारो का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से होगा। उम्मीदवारो को इस कंपनी में आवेदन करने के लिए किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी।
Himachal Hill Porter Company Recruitment 2022 Salary-
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारो को मासिक वेतन के रूप में 27000 से ज्यादा सैलरी दी जाएगी।