HPCL Vacancy 2022; हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन में निकली भर्तियाँ, जल्द करे आवेदन
HPCL Vacancy 2022; हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में निकली भर्तियाँ, इच्छुक उम्मीदवार जल्द करे आवेदन
HPCL Vacancy 2022; हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमीटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited) कम्पनी में जॉब करने का हैं, ये अच्छा मौका जो उम्मीदवार इस कम्पनी जॉब करने के इच्छुक हैं, वो जल्द करे आवेदन
Hindustan Petroleum Corporation Limited Job details 2022-
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमीटेड ने Technicians, Inspector और अन्य पदो के लिए 182 पदों पर भर्तिया निकली हैं। इन पदों पर जॉब करने से पहले आप इन पदों से जुड़ी सारी जानकारियाँ प्राप्त कर ले।
HPCL Post 2022-
- मेंटेनेंस टेक्निशियन (मैकेनिकल) - 14 पद
- रिक्त पदों की संख्या - 186 पद
- ऑपरेशंस टेक्निशियन - 94
- मेंटेनेंस टेक्निशियन (इंस्ट्रूमेंटेशन) - 09
- लैब एनालिस्ट - 16
- बॉयलर टेक्निशियन- 18
- जूनियर फायर एंड सेफ्टी इंस्पेक्टर - 18
- मेंटेनेंस टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल)- 17 पद
HPCL Job Vacancy Eligibility-
अगर आपको इन पोस्ट पर आवेदन करना हैं, तो आपके पास डिप्लोमा/ B.SC या इस फील्ड में ग्रेएजुशन किये लोगो भी आवेदन कर सकते हैं, पदो से जुड़ी जानकारी पाने के लिए कम्पनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करे।
HPCL Job Apply Date-
इन पदो पर आवेदन 22 अप्रैल 2022 से ही शुरू हो गये थे। तथा आवेदन की अंतिम तारीख - 21/05/2022 हैं।
HPCL Age Limit-
इन पोस्ट पर जॉब करने के लिए 18 से 25 साल के उम्र के बीच के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।इसके अलावा अन्य वर्गो को आयु संबधिंत मिलने वाली छूट की जानकारी के लिए अधिसूचना देखे।
HPCL 2022 आवेदन शुल्क (Application Fees)-
UR/ OBC-NC/ EWS: ₹590/-
SC/ ST/ PWBD: ₹0/-
HPCL Vacancy 2022 Salary-
हिन्दुस्तान कार्पोरेशन लिमीटेड में जॉब करने के लिए उम्मीदवारो को 55000 रूपये सैलरी दी जायेगी।
इन पदो पर आवेदन से जुड़ी जानकारी पाने के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.hindustanpetroleum.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। इन पदो पर जॉब करने के लिए आपको Visakhapatnam, Andhre Pradesh जाना होगा। क्योकि इन्हीं जगहों पर निकली हैं ये वैकेेसी। जल्द जाये और जाकर इन पदो पर आवेदन करे, अगर आप हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमीटेड में जॉब करने के इच्छुक हैं।