ICAR IARI Assistant Recruitment 2022; भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने असिस्टेंट के पदों (ICAR IARI Assistant Recruitment 2022) के लिए भर्ती आयी हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं, लेकिन आवेदन से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले। जैसे- योग्यता, आयु सीमा, सैलरी, पोस्ट, आवेदन करने का तरीका व अन्य जानकारी

ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 Details-

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) में जो व्यक्ति जॉब करना चाहते हैं, वो अप्लाई कर सकते है। आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट iari.res.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए प्रक्रिया आज से शुरू हो गया हैं। जिन उम्मीदवारो के पास ग्रेजुएशन की डिग्री हैं, वो आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cdn.digialm.com//EForms/configure पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। तथा इसके साथ ही आवेदन के लिए आप https://cdn.digialm.com//per/g01/pub/726/EForms/image के लिंक पर भी जाकर से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इन पदों पर अभ्यार्थियों का चयन प्रारम्भिक व मुख्य परीक्षा के बाद होगा।

ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 Post-

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने असिस्टेंट के 462 पदो के लिए भर्ती निकाली हैं।

ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 Eligibility-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुशन की डिग्री होनी चाहिए।

ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 Application Date-

  • इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया- 07/05/2022 से शुरू हुई हैं।
  • आवेदन की अंतिम तारीख- 01/06/ 2022

ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 Age Limit-

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की कम से कम 20 वर्ष व ज्यादा से ज्यादा 30 वर्ष उम्र होनी चाहिए।

ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 Fees-

  • जनरल (General)/ओबीसी(OBC)/एनसीएल (NCL)/ईडब्ल्यूएस (EWD)– रु. 1200
  • महिला(women)/अनुसूची- जाति(SC)/अनुसूचित जनजाति(ST)/बेंचमार्क वाले व्यक्ति- रु. 500

ICAR IARI Assistant Salary-

  • आईसीएआर(ICAR) मुख्यालय – रु. 44900/- मूल + भत्ते स्तर 7
  • आईसीएआर(ICAR) संस्थान – रु. 35400/- रुपये मूल + भत्ते स्तर 6