Private Job; IREL (इंडिया) लिमिटेड में ट्रेनी के पदों पर नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।

IREL India Limited Recruitment 2022-

IREL (इंडिया) लिमिटेड में नौकरी करने का ये सुनहरा मौका हैं क्योकि आईआरईएल इंडिया लिमिटेड ने ट्रेनी के 31 पदो पद आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट irel.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 17 जून 2022 से शुरू हो चुकी हैं।इसकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी उम्मीदवार प्राप्त कर सकते हैं।

IREL India Limited Recruitment 2022 Application Date-

आवेदन की अंतिम तिथि- 14 जुलाई 2022

IREL India Limited Recruitment 2022 Application Fees-

इन पदों पर उम्मीदवारो को 472 रूपये आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।

IREL India Limited Recruitment 2022 Post-

आईआरईएल इंडिया लिमिटेड द्वारा ट्रेनी के पदो पर 31 भर्तियां जारी की गयी हैं।

  • ग्रेजुएट ट्रेनी (एचआर) के- 5 पद
  • डिप्लोमा ट्रेनी (तकनीकी) के- 19 पद
  • ग्रेजुएट ट्रेनी (फाइनेंस) के- 7 पद

IREL India Limited Recruitment 2022 Eligibility-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कितनी शैक्षिक योग्या चाहिए व अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार इस लिंक https://irel.co.in/documents/20126/167125/Detailed+Advt+No.+CO_HRM_09_2022_Revised.pdf/94d5fa73-3d30-c375-c41d-68dcc26457a3?t=1655980485746 पर क्लिक करके नोटिफिकेशन डाउनलोड करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

IREL India Limited Recruitment 2022 Age Limit-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कितनी आयु सीमा चाहिए इसके लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन पढ़े।

How to apply IREL India Limited Recruitment 2022-

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट irel.co.in पर जाकर विजिट करे।
  • वहाँ पर IREL India Limited Recruitment 2022 पर क्लिक करे।
  • लिंक ओपन हो जाने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भर इसे सबमिट कर दे।

IREL India Limited Recruitment 2022 Selection Process-

इन पदों पर उम्मीदवारो का चयन (1) लिखित परीक्षा [प्रथम स्तर की परीक्षा] (2) स्किल टेस्ट / ट्रेड टेस्ट / कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा और साइकोमेट्रिक टेस्ट [द्वितीय स्तर की परीक्षा]. परीक्षा की अवधि 120 मिनट की होगी। इसके आधार पर होगा।