JSSC Clerk Recruitment 2022; झारखंड स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमिशन (JSSC) ने क्‍लर्कऔर स्‍टेनोग्राफर के पदों (JSSC Clerk Recruitment 2022) के पदों पर रिक्तिओं से जुड़ी अधिसूचना जारी की गयी हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले इन पदों के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले।

JSSC Clerk Recruitment 2022 Details-

झारखंड स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमिशन (JSSC) ने क्‍लर्क और स्‍टेनोग्राफर के पदों (JSSC Clerk Recruitment 2022) पर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं। वो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवदेन की प्रक्रिया 20 मई 2022 से शुरू हो जाएगी। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12 की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों पर चयन किये गये उम्मीदवारो का वेतन 80000 रूपये / माह होगा।

JSSC Clerk Recruitment 2022 Post-

  • क्‍लर्क (लेबर प्‍लानिंग टेस्‍ट‍िंग एंड स्‍किल डेवेलपमेंट स्‍कीन कैटेगरी ) – 77
  • क्‍लर्क ( ऑफिस ऑफ एंप्‍लॉयमेंट स्‍टेट एंश्‍योरेंस स्‍कीम)- 36
  • क्‍लर्क ( कंप्‍यूटर ऑपरेटर ) – 352
  • क्‍लर्क (बैकवॉर्ड वेलफेयर डिपार्टमेंट ) – 104
  • क्‍लर्क (लेबर प्‍लानिंग टेस्‍ट‍िंग एंड स्‍किल डेवेलपमेंट ) – 144
  • क्‍लर्क (कॉमर्स डिपार्टमेंट) – 97
  • क्‍लर्क (रीजनल ऑफ‍िस ऑफ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट )- 104
  • क्‍लर्क (माइन जीयोलॉजी डिपार्टमेंट)- 45
  • क्लर्क (ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट डे रीजनल ऑफ‍िस )- 05
  • स्‍टेनोग्राफर – 27

कुल 991 पदों पर नियुक्‍त‍ियां होंगी, जिसमें से 27 पद स्‍टेनोग्राफर और 964 क्‍लर्क के पद हैं।

JSSC Clerk Recruitment 2022 Application Date-

  • आवेदन की तिथि- 20 मई 2022
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 19 जून 2022

JSSC Clerk Recruitment 2022 Age Limit-

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारो की आयु कम से कम 18 साल व ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए।

How to Apply JSSC Clerk Recruitment 2022-

उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के लिए डायरेक्‍ट लिंक https://www.jssc.nic.in/ पर क्‍ल‍िक कर आवेदन कर सकते हैं, तथा इसके अलावा https://www.jssc.nic.in/sites/default/files/Brochure JIS(CKHT)CCE-2022 पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।