MHA Recruitment 2022; गृह मंत्रालय में निकली भर्ती, ईमेल द्वारा डायेरेक्ट करे आवेदन
MHA Recruitment 2022; गृह मंत्रालय के अधीन शत्रु-सम्पत्ति अभिरक्षक Custodian of Enemy Property for India - CEPI) में विभिन्न पदों पर भर्तियो के लिए आवेदन 6 जून 2022 से ही शुरू कर दिया हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पूर्ण इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।
MHA Recruitment 2022 Details-
भारतीय गृह मंत्रालय में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारो के लिए नौकरी का ये एक सुनहरा मौका हो सकता हैं। क्योकि भारतीय गृह मंत्रालय के अधीन शत्रु-सम्पत्ति अभिरक्षक के द्वारा 6 जून 2022 को जारी वेकेंसी सर्कुलर के अनुसार सीईपीआइ के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय और मुंबई, कोलकाता और लखनऊ स्थित शाखा कार्यालयों में लॉ ऑफिसर, एडमिन ऑफिसर, चीफ सुपरवाइजर / कंसल्टेंट, सुपरवाइजर / कंसल्टेंट और सर्वेयर के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in या सीईपीआइ की आधिकारिक वेबसाइट, enemyproperty.mha.gov.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं।
MHA Recruitment 2022 Application Date-
- आवेदन की तिथि - 6 जून 2022
- आवेदन की अंतिम तिथि- 24 जून 2022 (शाम 5 बजे तक)
MHA Recruitment 2022 Post-
विभाग द्वारा कुल 42 पदों पर भर्तियां जारी की गयी हैं। जिसमें लॉ ऑफिसर, एडमिन ऑफिसर, चीफ सुपरवाइजर / कंसल्टेंट, सुपरवाइजर / कंसल्टेंट और सर्वेयर के पद हैं।
MHA Recruitment 2022 Eligibility-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास हर एक विभाग के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता की मांग की गयी हैं।
- लॉ ऑफिसर के पदो के लिए उम्मीदवारो के पास लॉ में डिग्री और सम्बन्धित क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव (ग्रेड 2 पदों के लिए 3 वर्ष) होना चाहिए।
- एडमिन ऑफिसर के पदो के लिए उम्मीदवारो के पास सिर्फ सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी होना चाहिए।
- चीफ सुपरवाइजर / कंसल्टेंट के पदो के लिए उम्मीदवारो के पास सिर्फ सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी होना चाहिए।
- सुपरवाइजर / कंसल्टेंट के पदो के लिए उम्मीदवारो के पास एमबीए/बीबीए और हिंदी/अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
- सर्वेयर के पदो के लिए उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ स्ट्रीम में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
MHA Recruitment 2022 Age Limit-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की अधिकतम आयु 62 वर्ष होनी चाहिए।
How to Apply MHA Recruitment 2022-
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, mha.gov.in या सीईपीआइ की आधिकारिक वेबसाइट, enemyproperty.mha.gov.in पर क्लिक कर आवेदन फार्म डाउनलोड कर भर दे।
- इसके बाद स्कैन करके और मांग गये डॉक्यूमेंट्स की स्कैन प्रतियों के साथ जारी ईमेल आइडी – [email protected] पर मेल कर सकते हैं।