Ministry of Defence DGQA Recruitment 2022; सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारो के लिए ये एक सुनहरा मौका हैं, क्योकि मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने डिपार्टमेंट ऑफ प्रोकडक्शन व अन्य पदों पर आवेदन के लिए अधिसूचना जारी कर दी हैं। आवेदन करने से पहले इस विभाग के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।

Ministry of Defence DGQA Recruitment 2022 Details-

ग्रुप सी, नॉन गैज़ेटेड, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेन्स प्रोडक्शन (DGQA), चीफ क्वालिटी एश्योरेंस इस्टैब्लिशमेंट (Naval), मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स (MOD) ने एक रिक्रूटमेंट नोटिस जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 04 जून 2022 से 10 जून 2022 तक स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए चुने गए उम्मीदवार पूरे भारत में किसी भी जगह पर काम करने के लिए उत्तरदायी रहेंगे और दो सालों के लिए प्रोबेशन पर रहेंगे। शुरुवाती तौर पर उम्मीदवारों की पोस्टिंग CQAE (Naval), टेक्निकल काम्प्लेक्स, मनोविकास नगर,DGQA, सिकंदराबाद तेलंगाना स्टेट- 50009 में होगी। इन पदों से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार को इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.dgqadefence.gov.in/recruitment चेक करनी होगी।

Ministry of Defence DGQA Recruitment 2022, How to Apply-

उम्मीदवारों को एक निर्धारित फॉर्मेट में ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र सिर्फ रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट से ही भेजा जा सकता है।

Ministry of Defence DGQA Recruitment 2022, Posts-

मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पद- 01 पद (EWS) तो वही 01 पद (ST) हैं। कुल मिलाकर विभाग द्वारा दो पदों पर भर्तियां जारी की गयी हैं।

Ministry of Defence DGQA Recruitment 2022, Notification Details-

2381/MTS/2021-22/Secunderabad - विज्ञापन संख्या

Ministry of Defence DGQA Recruitment 2022, Eligibility Criteria-

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संसथान से 10वीं पास होना चाहिए।

Ministry of Defence DGQA Recruitment 2022, Salary Status-

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारो को प्रतिमाह सैलरी 18,000/- रुपये - 56,900/- रुपये लेवल 1 दी जाएगी।