Ministry of Home Affairs Bharti 2022; गृह मंत्रालय (एमएचए) ने सेक्शन ऑफिसर, प्राइवेट सेक्रेटरी, असिस्टेंट इंजीनियर, पर्सनल असिस्टेंट व अन्य पदों पर भर्तियों से जुड़ी अधिसूचना जारी की गयी हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले इन पदों से जुड़ी सारी जानकारियां प्राप्त कर ले।

Ministry of Home Affairs Bharti 2022 Details-

जो उम्मीदवार गृह मंत्रालय में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए ये एक सुनहरा मौका हैं। क्योकि गृह मंत्रालय ने सेक्शन ऑफिसर, प्राइवेट सेक्रेटरी, असिस्टेंट इंजीनियर, पर्सनल असिस्टेंट, अकाउंटेंट व अन्य पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आपको ऑफलाइन करना होगा।इन पदों से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन की तिथि, आवेदन कैसे करे, जरूरी दस्तावेज व अन्य सभी डिटेल्स पहले जान ले। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 26 जून 2022 हैं। इसके बाद उम्मीदवारो का आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

Ministry of Home Affairs Bharti 2022 Post-

  • असिस्टेंट - 2 पद
  • सीनियर अकाउंटेंट - 1 पद
  • असिस्टेंट - 9 पद
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड-डी - 6 पद
  • जूनियर इंजीनियर (सिविल और इलेक्ट्रिकल) - 2 पद
  • पर्सनल असिस्टेंट - 3 पद
  • अकाउंटेंट - 1 पद
  • आईसीपी के लिए:
  • मैनेजर - 4 पद
  • एलपीएआई सेक्रेटरीएट, नई दिल्ली
  • अंडर सेक्रेटरी - 1 पद
  • सेक्शन ऑफिसर - 2 पद
  • प्राइवेट सेक्रेटरी - 1 पद
  • असिस्टेंट इंजीनियर (विद्युत) और असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - 2 पद

Ministry of Home Affairs Bharti 2022 Salary-

  • एलपीएआई सेक्रेटरीएट, नई दिल्ली
  • अंडर सेक्रेटरी -पे बैंड-3 + 6600, लेवल- 11
  • सेक्शन ऑफिसर - वेतन बैंड -2 + 4600, स्तर -7
  • सीनियर एकाउंटेंट -पे बैंड-2+4200 लेवल-6
  • जूनियर इंजीनियर (सिविल और इलेक्ट्रिकल) - पे बैंड-2+4200 लेवल-6
  • प्राइवेट सेक्रेटरी - पे बैंड-2+4200 लेवल-6
  • अकाउंटेंट - पे बैंड-1+2800 लेवल-5
  • प्राइवेट सेक्रेटरी - वेतन बैंड -2+4600, स्तर -7
  • असिस्टेंट इंजीनियर (विद्युत) और असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - वेतन बैंड -2 + 4600, स्तर -7
  • असिस्टेंट-पे बैंड-2+4200, लेवल-6

Ministry of Home Affairs Bharti 2022 IPC Salary-

  • मैनेजर-पे बैंड-3 + 6600 लेवल- 11
  • असिस्टेंट -पे बैंड-2+4200 लेवल-6
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड-डी - वेतन बैंड-1+2400 स्तर-4

कुल 34 पदों पर गृह मंत्रालय में भर्तियां निकली हैं।

How to Apply Ministry of Home Affairs Bharti 2022-

इन पदों पर आवेदन उम्मीदवार ऑफलाइन मोड द्वारा कर सकते हैं। आप अपनाआवेदन इस प्रकार भेजें- 24.06.2022 तक भारतीय प्राधिकरण, तल लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली-110003 के पते पर