NBCC Recruitment 2022; इंडिया लिमिटेड में आयी कई पदों पर भर्तियाँ, जल्द-ही करे आवेदन
NBCC Recruitment 2022;इंडिया लिमिटेड में जॉब करने का हैं, ये सुनहरा मौका जल्दी करे आवेदन क्योकि आवेदन की अंतिम तारीख में ज्यादा दिन नहीं शेष बचे हैं।
NBCC Recruitment 2022; इंडिया लिमीटेड कम्पनी में आया जॉब करने का सुनहरा मौका, जो उम्मीदवार इस कम्पनी में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं, वो जल्द ही करे आवेदन क्योकि आवेदन के लिए बचे हैं, मात्र 6 दिन शेष
NBCC Recruitment 2022-
NBCC (एनबीसीसी) इंडिया लिमीटेड में आयी हैं, डिप्टि जनरल मैनेजर के पदो पर भर्तिया। इस फिल्ड में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए ये एक अच्छा मौका हो सकता हैं। अगर आप इंडिया लिमीडेट में नौकरी करना चाहते हैं। और अभी तक इन पदो पर आवेदन नहीं कर पाये हैं। तो जाइये और इस पद से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त करके जल्द ही आवेदन करिये।
एनसीबीसी में डिप्टी मैनेजर के पदो के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 5 मई 2022 हैं। जिसमें केवल 4 दिन ही शेष रह चुके हैं। आयोग द्वारा आवेदन एक महीने पहले ही आ चुका हैं। यानि 6 अप्रैल 2022 को ही इन पदो पर आवेदन आ गया था।
इन पदो पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु 41 वर्ष हैं। इसका मतलब है, कि जिन लोगो की आयु 41 साल से ज्यादा हैं, वो लोग इन पदो पर आवेदन नहीं कर सकते हैं। आपको बता दे कि एनसीबी ने डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए कुल 25 पदो पर भर्तियाँ निकाली हैं।
NBCC Recruitment 2022 Fees-
यदि इन पदो पर आवेदन शुल्क की बात करे तो, हर एक वर्ग के लिए इन पदो पर आवेदन की अलग-अलग परीक्षा शुल्क हैं।
जनरल/ ओबीसी/ ईडब्लूडी- 1000 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना हैं। तो वहीं एससी/ एसटी/ पीडब्लूडी उम्मीदवारो को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
NBCC Recruitment 2022 Eligibility-
अगर इन पदो पर नौकरी के लिए उम्मीदवारो की योग्यता की बात कि जाऐ। तो इससे जुड़ी जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार को इंडिया लीमीटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आयी नोटीफिकेशन को देखना होगा।
एनबीसी की ऑफिशियल वेबसाइट- https://nbccindia.in/rec/ हैं। इसपर जाकर आप आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।