Media Jobs; नवभारत टाइम्स मे निकली जॉब वैकेंसी जो लोग इसमें कार्य करने के लिए इच्छुक हैं, आवेदन करे
NBT Digital (नवभारत टाइम्स) में स्पोर्ट सैक्शन में निकली असिस्टेंट न्यूज एडिटर के पद पर भर्तियाँ जल्द ही करे आवेदन
NBT Job Vacancy ; मीडिया चैनल नवभारत टाइम्स (NBT) में जॉब करने का ये एक अच्छा मौका हैं। आपको बता दे कि नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर निकली हैं, स्पोर्टस सेक्शन में वैकेंसी जल्द ही आवेदन करे इस जॉब के लिए
NBT Job Vacancy Post details-
मीडिया जॉब; अगर आप न्यूज चैनल में जॉब करने के लिए इच्छुक हैं, तो आपके लिए ये हो सकता हैं, सुनहरा मौका क्योकि भारत के फेमस मीडिया चैनलो में से एक नवभारत टाइम्स ने निकाली हैं, स्पोर्टस सेक्शन के लिए असिस्टेंट न्यूज एडिटर के पोस्ट पर वैकेंसी । इसके लिए चाहिए 5 साल का जॉब एक्पीरियंस जिनके पास हैं, 5 साल का जॉब एंक्सपिरियंस वो कर सकते हैं, इन पदो पर आवेदन
आपको बता दे कि इस पद पर आवेदन करने के लिए ना केवल आपके पास 5 साल का जॉब एक्सपीरियंस अपितु आपके पास होना चाहिए डिजिटल इकोसिस्टम में काम करने का अनुभव यदि आपके पास ये अनुभव नहीं हैं, तो आप इस पद के लिए आवेदन करने के योग्य नहीं हैं।
इस जॉब को करने के लिए आपको नवभारत टाइम्स के नोएडा स्थिति ऑफिस में जाना होगा। क्योकि ये जॉब वैकेंसी नवभारत टाइम्स के नोएडा स्थित ऑफिस में निकली हैं। इस पोस्ट (post) पर आवेदन के लिए आपको हिंदी लेखन (hindi writting) का अनुभव होना चाहिए।
जो लोग इस पद के लिए इच्छुक हैं, वो अपना सीवी (CV) व रिज्यूमें (Resume) Email- [email protected] पर मेल कर सकते हैं। और इस बात का ध्यान रखे कि मेल की Subject line में Hindi Sports (हिंदी स्पोर्टस) जरूर लिखे। नहीं तो आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।