Media Jobs| News 24 (न्यूज 24) के डिजिटल(Digital) विंग में जरूरत हैं, सब एडिटर (Sub Editors) व सीनियर सब एडिटर (Senior Sub Editors) की जो लोग इस पद के लिए इच्छुक हैं, जो आवेदन कर सकते हैं।

News 24 Job Vacancy details-

मीडिया जगत के प्रसिद्ध न्यूज चैनल News 24 में जो लोग भी जॉब करना चाहते हैं। उनके लिए ये अच्च्छा अवसर हैं। अगर आप भी उन्ही में से एक हैं, तो अभी जानिये और जाकर इन पदो पर आवेदन करिये।

इन पदो पर वही लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनकी अंग्रेजी पर कमांड हैं। और जो लोग नोएडा में जाकर जॉब करना चाहते हैं। क्योकि ये सब एडिटर व सीनियर सब एडिटर की वैकेन्सी न्यूज 24 डिजिटल के नोएडा ऑफिस में निकली हैं। इस जॉब के आवेदन के लिए आप अपना सीवी (CV) बनाकर न्यूज 24 के एचआर (HR) को भेज सकते हैं।

language - English

Experience - 2-4 years

Beat- Trending, National and Business-

इस जॉब में अप्लाई करने के लिए आपके पास किसी भी मीडिया चैनल में Senior Sub Editors and Sub Editors के पोस्ट पर 2 से 3 साल का एक्सपीरियंस होना अनिवार्य हैं। यदि आपने इससे पहले कभी भी इस फिल्ड में काम नहीं किया हैं। या आपके अभी इस फिल्ड में fresher (फ्रेसर) है, तो आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।

यदि आप इस पोस्ट पर कार्य करने के लिए इच्छुक हैं तो आप अपनी सीवी (CV) व Resume (रिज्यूमे) Email- [email protected] पर ई-मेल कर सकते हैं। जल्द जाये और इस पद पर आवेदन करे। कही ऐसा ना हो कि आप इतने बड़े न्यूज चैनल में काम करने का मौका खो दे।