Teacher Job Vacancy; सरकारी टीचर(Government Teacher Job Vacancy) बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारो के लिए ये नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका हैं, क्योकि नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी कर दिया हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।

NVS Recruitment 2022-

नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Job Vacancy) ने टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू हो चुका हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करे। व वेबसाइट के जरिये आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

NVS Recruitment 2022 Application Date-

  • आवेदन की तिथि- 2 जुलाई 2022
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 22 जुलाई 2022

NVS Recruitment 2022 Application Fees-

आवेदन फीस के बारे में जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार विभाग द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन पढ़े।

NVS Recruitment 2022 Post-

नवोदय विद्यालय द्वारा टीचर, प्रिंसिपल व अन्य पदों पर कुल 1616 रिक्त पद जारी किये गये हैं।

  • प्रिंसिपल-के पदों पर कुल- 12 पद

पीजीटी के पदो पर कुल- 683 पद

  • जीव विज्ञान के लिए- 42 पद
  • रसायन विज्ञान के लिए- 55 पद
  • वाणिज्य के लिए- 29 पद
  • अर्थशास्त्र के लिए- 83 पद
  • अंग्रेजी के लिए- 37 पद
  • भूगोल के लिए- 41 पद
  • हिंदी के लिए- 20 पद
  • इतिहास के लिए- 23 पद
  • गणित के लिए- 26 पद
  • भौतिकी के लिए- 19 पद
  • कंप्यूटर विज्ञान के लिए- 22 पद

टीजीटी के पदों पर कुल- 343 भर्ती

  • अंग्रेजी के लिए- 144 पद
  • हिंदी के लिए- 147 पद
  • गणित के लिए- 167 पद
  • विज्ञान के लिए- 101 पद
  • सामाजिक विज्ञान 124

टीजीटी (मिसलिनियस टीचर) के पदो पर कुल- 181

  • संगीत शिक्षक के लिए- 33 पद
  • कला शिक्षक के लिए- 43 पद
  • पीईटी पुरुष के लिए- 21 पद
  • पीईटी महिला के लिए- 31 पद
  • लाइब्रेरियन के लिए- 53 पद

Eligibility for NVS Recruitment 2022-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए हर एक विभाग के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता की मांग की गयी हैं।

  • प्रिसिंपल के पद- 50 प्रतिशत अंको के साथ पीजी व बीएड तथा पीजीटी के तौर पर 15 वर्षो का अनुभव
  • पीजीटी के पद- 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में 2 साल का पीजी इंटीग्रेटेड कोर्स या 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री व बी.एड की डिग्री अनिवार्य हैं।
  • टीजीटी के पद- 50 फीसदी अंकों (संबंधित विषय व एग्रीगेट दोनों में) के साथ 4 साल का इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स या 50 फीसदी अंकों (संबंधित विषय व एग्रीगेट दोनों में) के साथ बैचलर ऑनर्स में डिग्री या संबंधित विषय डिग्री कोर्स के तीनों साल की डिग्री या 50 फीसदी अंकों (संबंधित विषय व एग्रीगेट दोनों में) के साथ बैचलर की डिग्री तथा संबंधित विषय डिग्री कोर्स के तीनों साल पढ़ाया हो।

NVS Recruitment 2022 Age Limit-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए हर एक वर्ग के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय की गयी हैं।

  • प्रिसिपल के पदों पर अधिकतम आयु सीमा- 50 वर्ष
  • पीजीटी के पदें पर अधिकतम आयु सीमा- 40 वर्ष
  • म्यूजिक टीचर, आर्ट टीचर, पीईटी व लाइब्रेरियन के पदों पर अधिकतम 35 साल आयु सीमा तय की गयी हैं।

How to apply NVS Recruitment 2022-

इन पदों पर आवेदन करने लिए उम्मीदवारो को इसके अधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। वहां पर NVS Direct Recruitment Drive 2022-23 दिये हुए लिंक पर क्लिक कर आवेदन करे।

NVS Recruitment 2022 Selection Process-

इन पदों पर उम्मीदवारो का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार ( लाइब्रेरियन के लिए छोड़कर) व दस्तावेजो के वेरिफिकेशन के तौर पर होगा।

NVS Recruitment 2022 Salary-

इन पदों पर उम्मीदवारो का प्रतिमाह सैलरी हर एक वर्ग के लिए अलग-अलग तय किया गया हैं।

  • प्रिंसिपल के पदों पर उम्मीदवारो को प्रतिमाह सैलरी 78800-209200 रुपये दिया जाएगा।
  • टीजीटी के पदों पर उम्मीदवारो को प्रतिमाह सैलरी रु. 44900-142400 रुपये दिया जाएगा।
  • पीजीटी के पदों पर उम्मीदवारो को प्रतिमाह सैलरी 47600-151100 रूपये दी जाएगी।
  • विविध शिक्षक के पदों पर उम्मीदवारो को प्रतिमाह सैलरी 44900-142400 रुपये दी जाएगी।