ONGC Bharti 2022; ओएनजीसी द्वारा जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (जेईए), जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (जेएसए), जूनियर असिस्टेंट (जेए), जूनियर फायर सुपरवाइजर (जेएफएस), जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (जेएफएस), JTA), जूनियर टेक्नीशियन तथा अन्य पदों निकली भर्ती। इच्छुक उम्मीदवार कर सकते हैं, इन पदों पर आवेदन, आवेदन करने से पहले इन पदों से जुड़ी सारी जानकारियां प्राप्त कर ले।

ONGC Bharti 2022 details-

ओएनजीसी द्वारा नॉन-एग्जीक्यूटिव के पदों पर 900 से भी अधिक भर्तियां निकाली गयी हैं। जिन उम्मीदवारों को इन पदों पर जॉब करने की इच्छा हैं, वो आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए आप ONGC की आधिकारिक वेबसाइट (ongcindia.com) पर जाकर चेक कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन 28 मई तक किया जायेगा। इसके बाद इन पदों पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

ONGC Bharti 2022 Eligibility -

  • JAO-12वीं पास या ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 10वीं पास और 3 साल का अनुभव चाहिए।
  • जूनियर टेक्निशियन- 12वीं पास या ट्रेड सर्टिफिकेट के साथ 10वीं पास होना चाहिए।
  • JSCR- 12वीं पास या ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 10वीं पास और 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • जेईए - इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
  • जेएमआरए- 12वीं पास या 10वीं सर्टिफिकेट के साथ GMDSS प्रमाणन के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकॉम में डिप्लोमा होना चाहिए।
  • जेडीए ट्रांसपोर्ट - ऑटो/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा/बिजनेस मैनेजमेंट/एडमिनिस्ट्रेशन में पीजी डिप्लोमा या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • जेएसए - पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।

ONGC Bharti 2022 Post-

  • जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (मैकेनिकल)
  • जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (बॉयलर)
  • जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (प्रोडक्शन)
  • जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (सीमेंटिंग)
  • जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (ड्रिलिंग)
  • जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (प्रोडक्शन-ड्रिलिंग)
  • जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (केमिस्ट्री)
  • जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (जियोलॉजी)
  • जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (जियोफिजिक्स - सर्फेस)
  • जूनियर टेक्नीशियन (प्रोडक्शन-ड्रिलिंग)
  • जूनियर फायरमैन
  • जूनियर समुद्री रेडियो असिस्टेंट
  • जूनियर डीलिंग असिस्टेंट (परिवहन)
  • जूनियर तकनीकी असिस्टेंट (जियोलॉजी)
  • जूनियर टेक्नीशियन (फिटिंग)
  • जूनियर टेक्नीशियन (वेल्डिंग)
  • जूनियर टेक्नीशियन (डीजल)
  • जूनियर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल)
  • जूनियर टेक्नीशियन (प्रोडक्शन)
  • जूनियर टेक्नीशियन (सीमेंटिंग)
  • जूनियर टेक्नीशियन (मशीनिंग)
  • जूनियर टेक्नीशियन (मशीनिंग)
  • जूनियर टेक्नीशियन (बॉयलर)
  • जूनियर डीलिंग असिस्टेंट (एमएम)
  • जूनियर मोटर व्हीकल ड्राईवर (विन्च ऑपरेशन)
  • जूनियर असिस्टेंट ऑपरेटर (हैवी इक्विपमेंट)
  • जूनियर स्लिंगर कम रिगर
  • जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (सिविल)
  • जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स)
  • जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल)
  • जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (इंस्ट्रूमेंटेशन)
  • ONGC Bharti 2022 Age Limit-
  • ड्रिलिंग/सीमेंटिंग/प्रोडक्शन-ड्रिलिंग के अलावा एफ1 और ए1 के लिए - 18 से 30 वर्ष तक आयु सीमा मान्य हैं।
  • W1 पदों के लिए - 18 से 27 वर्ष तक आयु सीमा मान्य हैं।
  • F1 और A1 ड्रिलिंग/सीमेंटिंग/उत्पादन-ड्रिलिंग के लिए - 18 से 27 वर्ष तक आयु सीमा मान्य हैं।
  • JAO के लिए - 18 से 35 वर्ष तक आयु सीमा मान्य हैं।
  • ONGC Recruitment 2022 Selection Process-
  • स्किल टेस्ट / टाइप टेस्ट / फिजिकल टेस्ट हर एक पद की आवश्यकता के अनुसार तथा इसके साथ-साथ इन पदों पर कम्प्यूटर टेस्ट भी अनिवार्य हैं।

ONGC Recruitment 2022 Fees details-

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए - 300/- रुपये
  • एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार - निशुल्कः