Oppo Recruitment 2022; ओप्पो मोबाइल कंपनी में निकली भर्तियां, फ्रेसर्स भी कर सकते है,अप्लाई
Oppo Recruitment 2022; ओप्पो कंपनी ने क्लर्क,टेलीकॉलर,सीनियर मैनेंजर व अन्य पदों पर भर्तियां निकाली है, फ्रसर्स भी कर सकते हैं, आवेदन
Oppo Recruitment 2022; ओप्पो कंपनी ने क्लर्क, टेलीकॉलर, चपरासी, कैब ड्राइवर, हेल्प डेस्क, सीनियर मैनेजर - मोबाइल इंटरनेट सर्विस, प्रिंसिपल इंजीनियर एक्जीक्यूटिव, पीआर के पदो पर आवेदन के लिए कंपनी द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है। इच्छुक उम्मीदवार इसकी अंतिम तिथि से पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके आलाव अन्य जानकारी जैसे आयु सीमा, शिक्षा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, कौन आवेदन कर सकता है। इससे जुड़ी जानकारी पाने के लिए पूरा आर्टिकल पढे़।
Oppo Recruitment 2022 Details-
ओप्पो मोबाइल कंपनी में आवेदन के लिए निम्न पदो पर भर्तियां निकली हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदरवारो को इससे जुड़ी पहले सारी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। कंपनी द्वारा निकाली गयी इस भर्ती में फ्रेसर्स से लेकर हर एक वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं।
Oppo Recruitment 2022 Post-
ओप्पो कंपनी में निम्न पदों पर भर्तियां निकली हैं।
- Clerk
- Telecaller
- Peon
- Cab Driver
- Help Desk
- Sr Manager
- Mobile Internet Service
- Principal Engineer
- Java, field testing
- campaign planning
- content,
- Sr Accounts Executive
- PR Marketing Specialist
- Manager
- Affordability & Strategic Alliances Vacancies
Oppo Recruitment 2022 Qualification-
इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10 वीं / 12 वीं / स्नातक / बीई / बी.टेक / मास्टर डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इस पोस्ट पर वो लोग भी आवेदन कर सकते है, जिन्होने इससे पहले कही भी जॉब नहीं किया हैं।
Oppo Job Vacancy who can apply-
इस पोस्ट के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है, बस वो भारतीय होना चाहिए।
Oppo Job Salary -
इन पोस्ट पर उम्मीदवारो को उनकी योग्यता के अनुसार 15000 से लेकर 45000 हजार तक हर महीने दिया जायेगा।
आवेदन करने से पहले इन बातो का रखे ध्यान-
- आपके पास नवीनतम रिज्यूमे की एक प्रति होनी चाहिए।
- इसके अलावा आधार कार्ड (मूल और फोटोकॉपी) जीत की पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है।
- आपको कोई भी सरकारी सर्टिफिकेट आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट ले जाना होगा।
- उम्मीदवारो के पास जेरोक्स प्रतियों के साथ सभी आवश्यक शैक्षिक प्रमाण पत्र होने चाहिए।
सबसे मुख्य बात आवेदन करने से पहले इसके बारे में पूर्ण जानकारी इसकी वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर ले। उसके बाद ही अपनी पर्सनल इंफार्मेशन साझा करे व आवेदन करे।