Coal India Recruitment 2022; कोल इंडिया में नौकरी करने का ये हैं सुनहरा मौका, सैलरी भी मिलेगी काफी अच्छी, ऐसे करे आवेदन
Private Jobs; भारत की जानि-मानि कंपनी कोल इंडिया ने 1050 अफसरों (मैनेजमेंट ट्रेनी) के रिक्त पदों पर रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले इस विभाग के बारे में पूर्णजानकारी प्राप्त कर ले।
Coal India Recruitment 2022 Details-
प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारो के लिए ये एक सुनहरा मौका हैं क्योकि कोल इंडिया ने 1050 अफसरों (मैनेजमेंट ट्रेनी) के रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं। इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार इन पदों पर 23 जून 2022 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Coal India Recruitment 2022 Application Date-
- आवेदन की तिथि- 23 जून 2022
- आवेदन की अंतिम तिथि- 22 जुलाई 2022
Coal India Recruitment 2022 Post-
कोल इंडिया ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 1050 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
- माइनिंग के पद- 699
- सिविल के पद- 160
- इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलिकम्यूनिकेशंस के पद- 124
- सिस्टम एवं ईडीपी के पद- 67
आरक्षित पदों की संख्या
- सामान्य श्रेणी के पद- 444
- ईडब्ल्यूएस के पद- 105
- एससी के पद- 148
- एसटी के पद- 81
- ओबीसी के पद- 272
डिपोर्टमेंट वाइस आरक्षित पदों की संख्या हैं।
- सामान्य के पदों पर- 295
- ईडब्ल्यूएस के पदो पर- 70
- एससी के पदों पर- 98
- एसटी के पदों पर- 55
- ओबीसी के पदों पर- 181 पद
सिविल विभाग में 71,16,21,12 और 40,इलेक्ट्रानिक्स और टेलिकम्यूनिकेशंस में 52,12,18,9 एवं 23। सिस्टम व ईडीपी में 26,7,11,5 एवं 18 पद आरक्षित हैं।
Coal India Recruitment 2022 Eligibility-
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारो के पास हर एक विभाग के लिए अलग-अलग डिग्री होनी चाहिए।
- सिस्टम और ईडीपी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास बीई, बी टेक,बीएससी इंजीनियरिंग,कंप्यूटर साइंस,आईटी या एमसीए की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको के साथ डिग्री होनी चाहिए।
- माइनिंग, सिविल, इलेक्ट्रानिक्स एवं टेलिकम्यूनिकेशंस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास बीई, बी टेक,बीएससी इंजीनियरिंग या समकक्ष डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री होनी चाहिए।
Coal India Recruitment 2022 Age Limit-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु सीमा अधिकतम 30 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गो के लिए सरकारी मापदंड के अनुसार छूट मिलेगी।
Coal India Recruitment 2022 Selection Process-
इन पदों पर उम्मीदवारो की भर्ती गेट स्कोर -2022 के आधार पर होगा।