Private Job: पेटीएम में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ये एक सुनहरा अवसर है क्योकि पेटीएम में इंफैक्टफुल बिजनेस डेवलपमेंट के पदों पर नौकरी के लिए वैकेंसी जारी की गई है, जानिए जॉब के लिए रोल, सैलरी, एक्सपीरियंस, क्वालिफिकेशन व अन्य जानकारी

Paytm Recruitment 2024 Role-

  • पेटीएम इनसाइडर के ब्रांड को डेवलप करना व मार्केट में जागरूकता बढ़ाना।
  • विभिन्न शैलियों और एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम में संभावित नए अवसरों की तलाश करना।
  • नए बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट नेगोसिएशन्स और डील में लीड करना।
  • प्रपोजल्स, सब्मिशन्स और बिड्स को मैनेज करना।
  • कांपटीटर्स की मॉनिटरिंग करना और इनसाइडर की ऑफरिंग को रिव्यू करना।
  • कंपनी की पॉलिसी और एथिकल या कॉर्पोरेट गवर्नेंस फ्रेमवर्क के कंप्लायंस में एनुअल बिजनेस डेवलपमेंट बजट बनाना और इसे अप्रूवल के लिए बोर्ड के सामने प्रजेंट करना।
  • फास्ट पेस्ड इंवायरमेंट में प्रोफेशनल डिसीजन लेना।

एक्सपीरियस-

पेटीएम में इंफैक्टफुल बिजनेस डेवलपमेंट के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास 3 से 8 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारो को एनालिटिकल माइंडसेट का होना चाहिए इसके साथ ही स्ट्रेटजी को गाइड करने के लिए क्लालिटेटिव और क्वांटिटेटिव डेटा को एनालाइज करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए।एक्सीलेंट रिटेन और वर्बल कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए। फास्ट पेस्ड, एंटरप्रेन्योर और स्टार्टअप इंवायरमेंट में काम करने के लिए तैयार होना चाहिए।

सैलरी-

जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के अनुसार, Paytm में बिजनेस डेवलपमेंट प्रोफेशनल की सलाना सैलरी 5.5 लाख रुपए तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन-

इंदौर, मध्यप्रदेश