QS World University Rankings 2023 में इस बार IISc-Bengaluru रैकिंग में सबसे आगे निकला, IIT को भी छोड़ा पीछे
QS World University Rankings 2023; क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 (QS World University Rankings) लिस्ट बुधवार रात को जारी कर दी गयी हैं। इस लिस्ट बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस यानी आईआईएससी (IISc-Bengaluru) का नाम भारत के सवश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में से एक बन गया हैं। इस लिस्ट में आईआईएससी-बेंगलुरु वर्ल्ड के टॉप एजुकेशन इंस्टीट्यूट में 155वें स्थान पर आया हैं। तो वहीं भारत में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी-बॉम्बे (आईआईटी-बॉम्बे) को दूसरा, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी- दिल्ली (आईआईटी- दिल्ली) को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ हैं।
QS World University Rankings 2023 List-
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस-बेंगलुरु ( QS Rankings) पिछले साल ग्लोबल रैंकिंग में 186वें स्थान पर आया था। लेकिन एक साल बाद यानि इस साल वह 155वें नंबर पर आया है। एक साल में इस संस्थान की रैंकिंग में 31 पायदान का उछाल देखा गया हैं। इसके साथ ही इस संस्थान को रिसर्च में सौ प्रतिशत स्कोर दिया गया है। IIT Bombay व IIT Delhi की रैंकिग में भी इस साल उछाल आया हैं। और ये दोनो यूनिवर्सिट आईआईटी-बॉम्बे और आईआईटी-दिल्ली ग्लोबल ने रैंकिंग-200 में अपनी जगह बनायी हैं। ग्लोबल रैंकिंग में इस साल 12 इंडियन यूनिवर्सिटी की हालत में सुधार देखने को मिला हैं। तो वहीं 12 अन्य यूनिवर्सिटी की स्थिति में कोई सुधार नहीं देखने को मिला हैं। इसके अलावा, 10 यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में गिरावट भी देखने को मिली हैं। इस साल अकादमिक रेपुटेशन स्टेटस में 41 भारतीय इंस्टीट्यूट्स को जगह मिली हैं।
इस लिस्ट में 7 नई यूनिवर्सिटी ने अपनी जगह बनाई हैं-
सात नई यूनिवर्सिटी ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई हैं। इस लिस्ट में यदि हम भारतीय संस्थानों की बात करें तो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस-बेंगलुरु 31 पायदान की उछाल के साथ पहले नंबर पर है। तो वहीं आईआईटी-बॉम्बे पांच स्थान की चढ़ाई के साथ दूसरे और आईआईटी-दिल्ली ने 11 पायदान की उछाल के साथ तीसरे पर नंबर अपनी जगह बनाने में सफलता प्राप्त की हैं।