DRDO / ADA / DST Scientist B Recruitment 2022; सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारो के लिए ये एक गोल्डन चांस हैं क्योकि डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के तहत साइंटिस्ट बी के पदों पर रिक्तियां जारी की गयी हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।

DRDO Recruitment 2022 Details-

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) में साइंटिस्ट बी (Scientist B), डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (DST) व एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) के पदों पर रिक्तियां जारी की हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी हैं। आवेदन की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। और आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

DRDO RAS Scientist B Last Date-

आवेदन की अंतिम तिथि- 29 जुलाई 2022

Application Fees-

  • जनरल/ ओबीसी/ ईडब्लूएस- 100 रूपये
  • एसी/ एसटी/ महिला वर्ग- निःशुल्क

Post-

डीआरडीओ की तरफ से कुल 630 रिक्त पदों पर भर्तियां जारी की गयी हैं।

  • डीआरडीओ में साइंटिस्ट बी (DRDO Scientist B)- 579 पद
  • डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में (DRDO Scientist B DST) - 8 पद
  • एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) - 43 पद

Eligibility for DRDO Recruitment Scientist B 2022-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास इंजीनिरयरिंग की डिग्री 60 प्रतिशत के साथ होनी चाहिए। इसके अलावा मास्टर डिग्री 60 प्रतिशत के साथ हो गेट का स्कोर भी अनिवार्य हैं।

Age Limit-

हर एक पद के लिए अलग-अलग उम्र सीमा होनी चाहिए।

  • डीआरडीओ में साइंटिस्ट बी पदों के लिए - 28 साल उम्र सीमा
  • डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी - 35 साल उम्र सीमा
  • एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी - 30 साल उम्र सीमा

इसके अलावा सरकारी मापदंडो के अनुसार आयु वर्ग में छूट दी जाएगी।

How to apply DRDO RAS Scientist B Recruitment 2022 -

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Selection Process For DRDO RAS Scientist B-

इन पदों पर उम्मीदवारो का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के माध्यम से होगा।

DRDO Recruitment Salary-

इन पदों पर चयन के बाद उम्मीदवारो को लेवल-10 (7वां सीपीसी) पेय मैट्रिक्स - 56,100 के तहत 88,000 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।