Railways Vacancy 2022; पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की तरफ से युवाओं के लिए 5636 पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करे।आवेदन करने से पहले से इन पदों की पूरी जानकारी प्राप्त कर ले। उसके बाद ही इन पदों पर आवेदन करे।

Railway Recruitment 2022 details-

जो उम्मीदवार भारतीय रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं। उनके लिए ये एक सुनहरा मौका हैं, क्योकि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने युवाओं के लिए 5636 पदों पर रिक्तियां जारी हैं। इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। और आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

Railway Recruitment 2022 Application Date-

आवेदन की अंतिम तिथि- 30 जून 2022

Railway Recruitment 2022 Application Fees-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल/ओबीसी के उम्मीदवारो को 100 रूपये शुल्क देना पड़ेगा। तो वहीं अन्य वर्ग के उम्मीदवारो व महिलाओ को किसी प्रकार का आवेदन फीस नहीं जमा करना हैं।

Railway Recruitment 2022 Post-

पूर्वोतर रेलवे द्वारा ट्रेड अप्रैरंटिस के पदों पर 5636 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गयी हैं।

  • नई बोंगाईगांव कार्यशाला (एनबीक्यूएस) और ईडब्ल्यूएस/बीएनजीएन में- 1110 पद
  • डिब्रूगढ़ कार्यशाला (डीबीडब्ल्यूएस) में- 847 पद
  • कटिहार (केआईआर) और टीडीएच कार्यशाला में- 919 पद
  • अलीपुरद्वार (एपीडीजे) में- 522 पद
  • रंगिया (आरएनवाई) में- 551 पद
  • लुमडिंग (एलएमजी) और एस एंड टी / कार्यशाला में- 1140 पद
  • तिनसुकिया (TSK) में- 547 पद

Railway Recruitment 2022 Eligibility-म

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंक के साथ 10 की डिग्री व आईटीआई की संबंधित ट्रेंड में डिग्री होनी चाहिए।

Railway Recruitment 2022 Age Limit-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु सीमा 15 साल से 24 साल तक होनी चाहिए।

How to Apply Railway Recruitment 2022-

रेलवे में आवेदन करने के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइड nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Railway Recruitment 2022 Selection Process-

इन पदों पर उम्मीदवारो का चयन मैट्रिक के आधार पर होगा।