Reliance Jio Vacancy 2022 | भारत की सबसे बड़ी कम्पनी में यदि आप जॉब करने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए ये एक सुनहरा मौका हैं, इसे गवाईये मत जाइये और जाकर आवेदन करिये।

Reliance Jio Vacancy 2022-

रिलायंस जियो द्वारा निकाली गयी हैं, कई पदो पर भर्तियाँ ये आपके लिए ये जियो में अपना कैरियर बनाने का सुनहरा मौका हैं। आपको बता दे कि Reliance Jio ने वीओ प्वाइंट मैनेजर, जियो प्वाइंट, असिस्टेंट मैनेजर ट्रेनी, जेसी मोबिलिटी सेल्स लीड व अन्य पदो पर भर्तियाँ निकाली हैं। अभी हालहि में रिलायंस रियो द्वारा अधिसूचना जारी की गयी हैं।

Reliance Jio Recruitment 2022 Eligibility-

अगर इन पदो पर जॉब करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं। इसक पद के लिए 10वीं/ 12वी/ ग्रेजुएशन के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Reliance Jio Job Details-

रिलांयस के एचआर प्रमुख संजय जोग ने हाल ही में कहा था कि- कपंनी चालू वित्त वर्ष के दौरान 75000-80000 कर्मचारियों को नियुक्ति करने की योजना बना रही हैं। उन्होने बताया कि कंपनी ने बहुत से कॉलेजो के साथ भी भागीदारी की हैं। और सोशल मीडिया चैनलों का भी रिलायंस जियो की भर्ती में आवेदन के लिए उपयोग किया जाएगा। रेफरल के जरिये भी रिलायंस जियो में नौकरी दिया जायेगा।

Reliance Jio Age Limit-

इस पोस्ट पर जॉब के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 18 साल होनी चाहिए। और इन पोस्ट पर जॉब करने लिए अधिकतम आयु सीमा की कोई लिमीट नहीं हैं। अनुसुचित जनजाति के उम्मीदवारो को आयु सीमा में छूट मिलेगा। तथा इसके साथ-साथ पीएच उम्मीदवारो को भी छूट मिलेगा।

Reliance Jio में आवेदन की तारीख-

रिलाइंस जियो में आवेदन 1 मई से शुरू हो जायेगा।और आवेदन की अंतिम ताारीख 31 दिसंबर 2022 हैं।

Reliance Jio में आवेदन की परीक्षा शुल्क-

रिलायंस जियो में उम्मीदवारो से किसी प्रकार की फीस नहीं ली जायेगी।

आवेदन से जुड़ी जानकारी पाने के लिए इसकी ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।