RSMSSB Librarian Recruitment 2022; लाइब्रेरियन के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, जल्द करे आवेदन
RSMSSB Librarian Recruitment 2022; राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने लाइब्रेरियन ग्रेड 3rd के पदों पर भर्ती से जुड़ी अधिसूचना जारी की गयी हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले इस विभाग से जुड़ी सारी जानकारियां प्राप्त कर ले।
RSMSSB Librarian Recruitment 2022 Details-
राजस्थान सरकार ने सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन 26 मई 2022 से शुरू होगा और 24 जून 2022 तक जारी रहेगा। इन पदों पर आवेदन करने लिए उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइड rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। तथा इन पदों से जुड़ी जानकारी जैसे- शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन की तिथि, आवेदन कैसे करे व अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इन पदों पर परीक्षाऐं सितम्बर माह में आयोजित कराई जाएगी।
RSMSSB Librarian Recruitment 2022 Post-
राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गयी इस भर्ती में लाइब्रेरियन ग्रेड तृतीय की अधिसूचना के मुताबिक कुल 460 पदों पर भर्तियां आयी हैं। जिसमें से नॉन टीएसपी के लिए 394 और टीएसपी के लिए 66 पद शामिल हैं।
RSMSSB Librarian Recruitment 2022 Eligibility-
इन पदों पर योग्यता की बात करें तो बैचलर डिग्री इन लाइब्रेरी साइंस (बीलिब)/लाइब्रेरी या इंफोर्मेशन साइंस या लाइब्रेरी या इंफोर्मेशन साइंस में डिप्लोमा होना चाहिए। जिन लोगो के पास ये डिप्लोमा हैं वो आवेदन कर सकते हैं। योग्यता से संबंधित अन्य जानकारी के लिए इसकी ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
RSMSSB Librarian Recruitment 2022 Age Limit-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुषों को उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। तो वही सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला के लिए भी 5 साल की छूट दी जाएगी। तथा राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को आयु सीमा में 10 साल की छूट दी जाएगी।