Sarkari Naukri 2022; यूपी में रोजवेज में बस कंडक्टरों के पदों पर निकली भर्तियां, जानिये कैसे होगा चयन
Sarkari Naukri 2022; उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम विभाग में संविदा पर निकली बस कंडक्टरों के पदों पर भर्तियां, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले इस नौकरी के संबंध में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले। कि कैसे इन पदों पर आवेदन करना हैं और आवेदन करने के लिए इन पदों पर किन-किन दस्तावेजो की आवश्यकता होगी व अन्य जानकारी
UP Roadways Recruitment 2022-
यूपी रोडवेज में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारो के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने 3000 पदों पर संविदा पर बस कंडक्टरों की भर्ती के लिए आवेदन जारी कर दिया हैं। इसके लिए योगी सरकार ने क्षेत्रीय अफसरों को मंजूरी दे दी हैं। तथा यूपी रोडवेज में कंडक्टर के पदों पर भर्ती निकालने को कहा हैं। इसकी सूचना परिवहन निगम के एमडी एके सिंह ने दी हैं, उन्होने बताया कि प्रदेश भर में तीन हजार संविदा बस परिचालकों की भर्ती कराने का निर्णय लिया गया हैं।
How to get a job UP Roadways Recruitment 2022-
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोडवेज में संविदा पर कंडक्टर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जेम पोर्टल के जरिए होगी। जिसके तहत हर महीने में कम से कम 5000 किलोमीटर बस संचालन करने वाले संविदा कंडक्टरों को एक रुपये 59 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा।
UP Roadways Recruitment 2022 Eligibility-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास की मार्कशीट होनी चाहिए। तथा इसके साथ ही साथ थ्री सी प्रमाण पत्र भी होना अनिवार्य हैं।
UP Roadways Recruitment 2022 Salary-
इन पदों पर उम्मीदवारो को हर महीने में 22 दिन ड्यूटी करनी होगी। जिसके तहत उन्हें न्यूनतम पांच हजार किलोमीटर बस संचालन पर 7950 रुपये वेतन के रूप में दिया जाएगा। तथा इसके साथ ही 13 फीसदी अंशदान ईपीएफ भी मिलेगा।