Sarkari Naukri; दसवीं पास उम्मीदवारो के लिए निकली बम्पर भर्तियां
Sarkari Naukri; सरकारी नौकरी (Government Job)की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारो के लिए ये एक सुनहरा मौका हो सकता हैं, क्योकि भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC Recruitment 2022) में निकली हैं 10वी पास उम्मीदवारो के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी। आवेदन करने से पहले इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।
BARC Recruitment 2022-
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) में नौकरी के लिए आवेदन मांगे गये हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर कल से यानि 1 जुलाई 2022 से आवेदन शुरू हो जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। व आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी भी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
BARC Recruitment 2022 Application Date-
- आवेदन की तिथि- 1 जुलाई 2022
- आवेदन की अंतिम तिथि- 31 जुलाई 2022
BARC Recruitment 2022 Application Fees-
इन पदों पर उम्मीदवारो से 100 रूपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
BARC Recruitment 2022 Post-
विभाग द्वारा कुल 89 पदों पर भर्तियां जारी की गयी हैं। जिसमें से
- स्टेनोग्राफर ग्रेड- III के पद पर कुल 6 रिक्तियां जारी की गयी हैं।
- यूआर के पद पर -3
- एससी के पद पर -1
- ओबीसी के पद पर -1
- सेंट के पद पर -1
- वर्क असिस्टेंट-ए के पद पर– 72
- यू.आर.के पद पर -20
- एससी के पद पर- 15
- एसटी के पद पर-12
- ओबीसी के पद पर-15
- ईडब्ल्यूएस के पद पर- 3
- ड्राइवर के पद पर कुल – 11 भर्तियां जारी की गयी हैं।
- यूआर के पद पर - 4
- एससी के पद पर -2
- एसटी के पद पर -2
- ओबीसी के पद पर -2
- ईडब्ल्यूएस के पद पर-1
BARC Recruitment 2022 Eligibility-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास 10वीं पास की मार्कशीट होनी चाहिए। जिनमें स्टैनो के पदो के लिए अंग्रेजी में 8 वर्ड कम से कम प्रतिमिनट व टाइपिंग 30 वर्ड प्रतिमिनट तथा 10वीं में 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए।
BARC Recruitment 2022 Age Limit-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु 18 से 27 के बीच होनी चाहिए।
How to apply BARC Recruitment 2022-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इस लिंक https://www.barc.gov.in/careers/recruitment पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।