Bihar Government Job : बिहार के युवाओं के लिए ये एक सुनहरा मौका हैं क्योकि सीआरपीएफ में भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन से पूर्व इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।

CRPF Recruitment 2023 Notification-

सीआरपीएफ में कांस्टेबल के लिए हजारो पदों पर भर्तियाँ निकली हैं। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में सिपाही (तकनीकी व ट्रेड्समैन) की रिक्तियों को भरने के लिए गृह मंत्रालय बिहार समेत अलग-अलग राज्यों में कुल 9212 पदों पर भर्तिया जारी की गई हैं। आवदेन की प्रक्रिया 27 मार्च 2023 से शुरू होगी।

CRPF Recruitment 2023 Last Date-

  • आवेदन की अंतिम तिथि- 25 अप्रैल 2023
  • परीक्षा की तिथि- 1 जुलाई से लेकर 13 जुलाई 2023

CRPF Recruitment 2023 Post-

मंत्रालय बिहार समेत अलग-अलग राज्यों में कुल 9212 पदों पर भर्ती जारी की गई हैं। जिसमें पुरूष वर्ग के लिए कुल 9105 भर्तियाँ जारी की गई हैं। तो वहीं महिला वर्ग के लिए 107 भर्तियाँ जारी की गई हैं।

  • पुरूषो के लिए चालक के - 177 पद
  • मोटर मैकेनिक वाहने के- 27 पद
  • बढ़ई के - 12 पद
  • दर्जी केृ - 16 पद
  • ब्रास बैंड के- 14 पद
  • पाइप बैंड के- 4 पद
  • रसोईया व वाटर कैरियर के- 209 पद
  • सफाई कर्माचरी के- 69 पद
  • नाई के - 24 पद
  • धोबी के- 35 पद
  • कुल- 726 पद
  • महिलाओं के लिए बिगुलर के- 3 पद
  • ब्रास बैंड के- 2 पद
  • समेत कुल- 9 पद

CRPF Recruitment 2023 Eligibility-

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में सिपाही (तकनीकी व ट्रेड्समैन) की रिक्तियों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता प्राप्त पर से 10वीं की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता से संबंधित अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करे।

CRPF Recruitment 2023 Age Limit-

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में सिपाही (तकनीकी व ट्रेड्समैन) की रिक्त पदों पर आवदेन करने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष तो वहीं ड्राइवर के पदों पर 27 वर्ष तक होनी चाहिए। तो वहीं बाकी पदों पर आयु सीमा अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए।

How to apply for CRPF Recruitment 2023-

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में सिपाही (तकनीकी व ट्रेड्समैन) की रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://www.crpf.gov.in पर जाकर आवेदन की तिथि से लेकर आवेदन की अंतिम तारीख तक आवेदन कर सकते हैं।

CRPF Recruitment 2023 Selection Process-

इन पदों पर उम्मीदवारो का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), ट्रेड टेस्ट, दस्तावेजों की जांच, चिकित्सा परीक्षण आदि शामिल हैं।

CRPF Recruitment 2023 Salary-

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में सिपाही (तकनीकी व ट्रेड्समैन) की रिक्त पदों पर चयन के बाद उम्मीदवारो को प्रतिमाह सैलरी वेतनमान ग्रेड स्तर 3 का होगा। जो 21700 से लेकर 69 हजार 100 रूपए के बीच होगी।