BSF Recruitment 2022; सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हेड कांस्टेबल, एसआई के पदों पर भर्तियों से जुड़ी अधिसूचना जारी की गयी हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले इसके के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।

BSF Head Constable, SI Recruitment 2022-

बीएसफ में नौकरी करने वाले उम्मीदवारो के लिए ये एक सुनहरा मौका हैं क्योकि सीमा सुरक्षा बल द्वारा ग्रुप-बी व ग्रुप-सी के पदों भर्तियों से जुड़ी नोटिफिकेशन आ गया हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो इसकी ऑफिशियल साइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून 2022 हैं।

BSF Head Constable, SI Recruitment 2022 Post-

विभाग द्वारा इन पदों पर कुल 281 भर्तियां जारी की गयी हैं जिसमें से

  • Constable Crew- 130
  • Head Constable Master- 52
  • Head Constable Engine Driver- 64
  • Head Constable Workshop Mechanic Diesel / Petrol Engine - 10
  • Head Constable Workshop Electrician - 02
  • Head Constable Workshop Machinist- 01
  • Head Constable Workshop Carpenter- 02
  • Head Constable Workshop Plumber- 02
  • Sub Inspector SI Master- 08
  • Sub Inspector SI Engine Driver- 06
  • Sub Inspector SI Workshop- 02

BSF Bharti 2022 Eligibility-

हेड कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से हाईस्कूल की डिग्री व आईटी का सर्टिफिकेट अनिवार्य हैं। तथा एसआई के पदों पर आवेदन करने के लिए 10+2 व स्नातक तक की डिग्री अनिवार्य हैं। शैक्षिक योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करे।

BSF Bharti 2022 Application Date-

  • आवेदन की तिथि- 30-05-2022
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 28-06-2022

BSF Bharti 2022 Age Limit-

हेड कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने की आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक

एसआई के पदों पर आवेदन करने की आयु सीमा 22 से 28 वर्ष तक

BSF Group B & C Recruitment 2022 Selection Process-

इन पदों पर उम्मीदवारो का चयन शैक्षिक व शारीरिक योग्यता के अनुसार किया जाएगा।

How to apply for BSF Head Constable, SI Recruitment 2022-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

BSF Bharti 2022 Application Fees-

सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए

  • सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्लूएसृ- 200 रूपये
  • एसी/ एसटी/ पीएच- निशुल्कः

हेड कांस्टेबल के पदो के लिए

  • सामान्य /ओबीसी/ ईडब्लूएस- 100 रूपये
  • एससी/ एसटी/ पीएच - निशुल्कऋ