BTSC में निकली 12 हजार पदों पर भर्तियाँ, सैलरी भी मिलेगी अच्छी
Sarkari Naukri:सरकारी नौकरी (Government Job) की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारो के लिए ये एक सुनहरा अवसर हो सकता हैं क्योकि बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम), ईसीजी टेक्नीशियन, एक्स रे टेक्नीशियन व अन्य पदों पर भर्ती (BTSC Bihar Technician Recruitment 2022) के लिए आवेदन शुरू हो गया हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।
BTSC Bihar Technician Recruitment 2022 Vacancy Details-
बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम), ईसीजी टेक्नीशियन, एक्स रे टेक्नीशियन व ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट (ओटीए) के पदों पर 12 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती (BTSC Bihar Technician Recruitment 2022) के लिए आवेदन जारी कर दिया गया हैं। आवेदन की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आवेदन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण विवरण के लिए इस लिंक https://pariksha.nic.in/Online_App/Notifications.aspx पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
BTSC Bihar Technician Recruitment 2022 Last Date-
आवेदन की अंतिम तिथि- 01/8/2022
BTSC Bihar Technician Recruitment 2022 Application Fees-
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्लूएस- 200 रूपये/-
- एसी/एसटी/पीएच- 50 रूपये/-
BTSC Bihar Technician Recruitment 2022 Post-
बीटीएससी बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन के पदों पर कुल 12771 रिक्तियाँ जारी की गयी हैं।
- एएनएम पदों के लिए रिक्तियां- 10709 पद
- ओटीए पदों के लिए रिक्तियाँ- 1096 पद
- एक्स-रे टेक्नीशियन के लिए रिक्तियाँ- 803 पद
- रिक्तियां ईसीजी टेक्नीशियन पदों के लिए रिक्तियाँ- 163 पद
BTSC Bihar Technician Recruitment 2022 Eligibility-
बीटीएससी में निकली रिक्तियों के लिए हर एक पद के लिए अलग-अलग योग्यता की मांग की गयी हैं।
- बिहार फीमेल हेल्थ वर्कर (A.N.M) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास ऑग्ज़िल्यरी नर्स मिडवाइफरी (ANM) या उच्च योग्यता GNM / B.SC नर्सिंग / M.Sc नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए।
- ECG टेक्निशियन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास ECG टेक्निशियन में स्नातक डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
- X-Ray टेक्निशियन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास X-Ray टेक्निशियन में डिप्लोमा / रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी में स्नातक या उच्च योग्यता होना चाहिए।
- ऑपरेशन थिएटर-असिस्टेंट (OTA) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास ऑपरेशन थिएटर में डिप्लोमा- असिस्टेंट / बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी या उच्च योग्यता होनी चाहिए।
BTSC Bihar Technician Recruitment 2022 Age Limit-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु सीमा से सम्बंधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करे।
How to apply for BTSC Bihar Technician Recruitment 2022-
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://pariksha.nic.in/ पर जाकर आवेदन की अंतिम तारीख से पहले आवेदन फार्म भरकर सबमिट कर दे।
BTSC Bihar Technician Recruitment 2022 Salary-
हर एक पद पर योग्यता के अनुसार प्रतिमाह तय किया गया हैं।
- बिहार फीमेल हेल्थ वर्कर (A.N.M) के पद पर प्रतिमाह - Rs. 5200-20200 सैलरी
- ECG टेक्निशियन के पद पर प्रतिमाह - Rs. 5200-20200 सैलरी
- ऑपरेशन थिएटर-असिस्टेंट (OTA) के पद पर प्रतिमाह- Rs. 5200-20200 सैलरी
- X-Ray टेक्निशियन के पद पर प्रतिमाह- Rs. 5200-20200 सैलरी