Sarkari Naukri: मेडिकल विभाग में निकली बम्पर भर्ती, जल्द करे आवेदन
Sarkari Naukri: मेडिकल विभाग (Medical Department Vacancy) में नौकरी करने का ये एक सुनहरा मौका हैं क्योकि आंध्र प्रदेश के हेल्थ मेडिकल एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट की ओर से सिविल असिस्टेंट सर्जन के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी कर दिया गया हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।
HMFW Andhra Pradesh Recruitment 2022-
आंध्र प्रदेश के हेल्थ मेडिकल एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट में सिविल असिस्टेंट सर्जन के 800 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी कर दिया गया हैं। इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://hmfw.ap.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास मात्र 4 दिन शेष बचे हैं।
Last Date-
आवेदन की अंतिम तिथि- 6 अगस्त 2022
Application Fees-
- सामान्य वर्ग व ओबीसी उम्मीदवारो को सिविल असिस्टेंट सर्जन के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क- 500 रूपये/-
- अन्य वर्ग के उम्मीदवारो को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
Post-
आंध्र प्रदेश के हेल्थ मेडिकल एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट में सिविल असिस्टेंट सर्जन के रिक्त पदों पर कुल 823 भर्तियाँ निकली हैं।
Eligibility-
सिविल असिस्टेंट सर्जन के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए।
How to apply for HMFW Andhra Pradesh Recruitment 2022-
इन पदों पर आवेदन करने लिए उम्मीदवार इस लिंक https://hmfw.ap.gov.in/ पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
HMFW Andhra Pradesh Civil Assistant Surgeon Salary-
इन पदों पर चयन होने के बाद उम्मीदवारो को प्रतिमाह कितनी मिलेगी सिविल असिस्टेंट सर्जन को सैलरीपे स्केल- : 61960-1700-65360-1830-70850-1960-76730-2090-83000-2240-89720- 2390-96890-2540-104510-2700-112610-2890-121280-3100-130580-3320-140540-3610-151370 और अन्य भत्ते दिये जाएगे।